Followers

'रावल कॉलेज ऑफ एजुकेशन' के बी.एड. छात्रों ने लहराया परचम, आया शानदार रिजल्ट

 

royal-college-of-education-students-b-ed-results-news

रावल कॉलेज ऑफ एजुकेशन हमेशा से अध्यापक शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों की सफलता के लिए जाना जाता राहा है। गत कई वर्षों में इस संस्था के छात्रों ने यूनिवर्सिटी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। हाल ही में चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी, जींद ने अपने बी.एड. द्वितीय वर्ष का रिजल्ट घोषित किया था। 

बी.एड. द्वितीय वर्ष के यूनिवर्सिटी परिणामों में रावल कॉलेज ऑफ एजुकेशन में भावना गिरि ने प्रथम स्थान (79.6%), वृंदा कौशल ने द्वितीय स्थान (78.8%) तथा नेहा खुराना तथा पीयूष गुप्ता ने तृतीय स्थान (78.6%) प्राप्त किया। 17 छात्रों ने 75% से ज्यादा अंक प्राप्त कर के कॉलेज का नाम रोशन किया। रावल इंस्टीट्यूशंस की मैनेजमेंट ने छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी तथा छात्रों के भविष्य में और बेहतर परिणाम की कामना की। 

इस अवसर पर डॉ सोनल छाबड़ा, प्रिंसीपल, रावल कॉलेज ऑफ एजुकेशन ने कहा कि कॉलेज आगे भविष्य में भी अध्यापक शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता को कायम रखने में अग्रसर रहेगा तथा शिक्षण स्टाफ के प्रयासों की सराहना की और छात्रों को अधिक ऊंचाइयों को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Education

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: