Followers

रावल कॉलेज ऑफ एजुकेशन में दाखिला लेने वाले नए विद्यार्थियों के लिए हुआ ओरिएंटेशन कार्यक्रम

rawal-college-of-education-news-in-hindi

फरीदाबाद स्थित जकोपुर में रावल कॉलेज ऑफ एजुकेशन में बी.एड में दाखिला लेने वाले सभी नए विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम हुआ। इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को रावल कॉलेज ऑफ एजुकेशन के सभी अध्यापकों व कॉलेज की शैक्षिक व परीक्षा नीतियों से अवगत कराना रहा। सभी अभिभावकों व विद्यार्थियों का तिलक लगाकर कॉलेज में स्वागत किया गया। 

डॉ. हमबीर सिंह, निदेशक RIET ने छात्रों का कॉलेज में स्वागत किया और उन्हें जीवन में शिक्षकों की भूमिका के महत्व से प्रेरित किया। कॉलेज के सभी अध्यापकों का परिचय विद्यार्थियों से करवाया गया। डॉ. सोनल छाबड़ा, प्राचार्य  ने छात्राओं को आचार संहिता, नियमों, उपलब्धियों से परिचित करवाया। उन्होंने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कॉलेज का उद्देश्य इतिहास के बारे में बताया। निवर्तमान सत्र 2020-22 की रुमा को सर्वोत्तम शिक्षार्थी (छात्रा) व दिवाकर को सर्वोत्तम शिक्षार्थी छात्र से सम्मानित किया गया। 

बी.एड द्वितीय वर्ष के छात्रों ने फ्रेशर्स का स्वागत करने के लिए नृत्य और अन्य प्रस्तुतियां दी। रावल कॉलेज ऑफ एजुकेशन के कई पूर्व छात्र भी ओरिएंटेशन कार्यक्रम में शामिल हुए और फ्रेशर्स के साथ बातचीत की और उन्हें प्रेरित किया। इस अवसर पर अनिल प्रताप सिंह, प्रशासक, RI और डॉ. राजेश तिवारी, निदेशक, RIM भी उपस्थित थे।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Education

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: