Followers

फरीदाबाद पहुंचे CM खटटर, बोले- ठोस व तरल कचरा प्रबंधन के लिए जनता को जागरूक करना जरुरी है

cm-manohar-lal-khattar-in-faridabad

फरीदाबाद, 4 नवंबर। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि ठोस व तरल कचरा प्रबंधन के लिए जनता को जागरूक करना बेहद जरुरी है, तभी इस समस्या का निदान हो पाएगा। इसी दिशा में इस सेमिनार का आयोजन किया गया है। इसके अंतर्गत नई-नई तकनीकों के संदर्भ में जानकारी दी गई, जो भविष्य में कचरा प्रबंधन की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के अध्यक्ष जस्टिस आदर्श कुमार गोयल स्वयं इस सेमिनार में मौजूद रहे।

कार्यक्रम में कचरा प्रबंधन की अलग-अलग तकनीक पर आधारित वक्तव्य प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में तरल कूड़ा प्रबंधन को लेकर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने सर्वप्रथम जानकारी दी। इसके साथ-साथ सीवरेज मैनेजमेंट, ट्रीटेड पानी के उपयोग, ट्रीटमेंट की तकनीक, जीरो लिक्विड डिस्चार्ज और एसटीपी पर अलग-अलग प्रस्तुती दी गई। कार्यक्रम के दौरान डायकी एक्सेस द्वारा जोकासो तकनीक पर प्रस्तुति दी। उन्होंने बताया कि जापान एक समय तरल व ठोस कूड़ा प्रबंधन की समस्या का सामना कर रहा था। धीरे-धीरे जापान ने इस समस्या पर काम किया, नए-नए शोध कार्य किए और बदलाव किया। आज जापान में 90 प्रतिशत पानी को एसटीपी में ट्रीट किया जाता है। जापान की जोकासो तकनीक को बहुत से अवॉर्ड मिले हैं।

कार्यक्रम के दौरान जीरो लिक्विड डिस्चार्ज सिस्टम तकनीक पर प्रस्तुति दी गई। उन्होंने बताया कि आज पानी को बचाने के लिए नई-नई तकनीकों का इस्तेमाल करना बेहद जरुरी है। अगर हम इन तकनीकों के माध्यम से पानी को बचाएंगे और उसे ट्रीट करेंगे तो इससे प्रदूषित पानी नदियों को दूषित नहीं करेगा। पर्यावरण संरक्षित होगा।

सब सहयोग करेंगे तभी होगा प्रदूषण व कचरा प्रबंधन जैसी समस्या का समाधान – कृष्णपाल

केंद्रीय राज्यमंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि आज कूडा प्रबंधन की समस्या पर हरियाणा ही नहीं पूरा देश चिंतित है। यह हरियाणा के लोगों का सौभाग्य है कि इस समस्या की चिंता स्वंय हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल कर रहे हैं। तभी वे इस सेमिनार में खुद उपस्थित हुए हैं। श्री गुर्जर ने कहा कि इस समस्या का समाधान तभी होगा जब हम सब सहयोग करेंगे। आज योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करना होगा। हमें पर्यावरण को बचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए। उन्होंने कहा कि एनजीटी के अध्यक्ष जस्टिस श्री आदर्श कुमार गोयल ने भी पर्यावरण के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। श्री कृष्णपाल ने कहा कि फरीदाबाद एशिया के बड़े औद्योगिक टाउन में है। यहां मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में 7 साल के अंदर बहुत काम किए हैं। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि हमें जागरूक होकर पर्यावरण प्रदूषण व कूड़ा निस्तारण की समस्या पर काम करना चाहिए।

कूड़ा प्रबंधन पर काम कर रही मनोहर सरकार – मूलचंद शर्मा

हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि कूंड़ा प्रबंधन पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में काम किया जा रहा है। कचरा सबसे बड़ी समस्या है। इस समस्या के समाधान के लिए नई-नई तकनीक का प्रयोग अति आवश्यका है, तभी इससे निजात पाया जा सकता है। श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा में कचरा प्रबंधन को लेकर लगातार नए प्रोजेक्ट बनाए जा रहे हैं। इसके साथ-साथ पानी को भी ट्रीटेड करके पुनः इस्तेमाल किया जा रहा है। इस दिशा में सरकार के साथ-साथ आम जनता को भी आगे आकर प्रयास करना होगा।

सेमिनार को जस्टिस प्रीतम पाल, हरियाणा पोल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के चेयरमैन पी. राग्वेंद्र राव, सेंट्रल पोल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के वैज्ञानिक एस. नज़ीमुद्दीन साहब, सेंट्रल पोल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के संजीव कुमार, हरियाणा ग्रे वाटर प्रबंधन के मुख्य अभियंता शंकर जिंदल, सेंट्रल पोल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की दिव्या सिन्हा ने प्रथम सेशन को संबोधित कर ठोस व तरल कचरा प्रबंधन की दिशा में अपने सुझाव साझा किए।

सेमीनार में विधायक सीमा त्रिखा, विधायक नरेंद्र गुप्ता, विधायक नयनपाल रावत, विधायक राजेश नागर, विधायक नीरज शर्मा, मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन पी राघवेंद्र राव, एसीएस-कम- सीईओ फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण श्री सुधीर राजपाल,  मुख्यमंत्री के सलाहकार (सिंचाई) देवेंद्र सिंह, एसीएस श्री विनीत गर्ग, एसीएस श्री अरूण कुमार गुप्ता, पुलिस आयुक्त श्री विकास अरोड़ा, उपायुक्त विक्रम सिंह, नगर निगम आयुक्त जितेंद्र दहिया, स्मार्ट सिटी के सीईओ कृष्ण कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। 

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: