Followers

अनिल प्रताप सिंह बने लायंस क्लब फरीदाबाद डैफोडील के प्रधान, सदस्यों ने दी बधाई

Faridabad News: सीकरी, फरीदाबाद स्थित शुभम फार्म्स में आयोजित स्थापना समारोह में लायंस क्लब फरीदाबाद डैफोडील के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एवं मुख्य अतिथि अनिल अरोड़ा ने अनिल प्रताप सिंह को प्रधान नियुक्त किया व उनकी टीम को स्थापित किया। अपने संबोधन में अनिल अरोड़ा ने सभी को लायंस क्लब के उद्देश्यों की याद दिलाई और सभी को उनका पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस समारोह के उद्घाटन अधिकारी  के.एम. गोयल थे। 

अनिल प्रताप को शुभ कामना देते हुए अनिल अरोड़ा ने ने लायंस क्लब के साथ काम करने के अपने अनुभव और क्लब के माध्यम से समाज में कैसे योगदान दिया है, इसके बारे में बताया। 

इस समारोह के विशिष्ट अतिथि एन.के.गुप्ता वीडीजी थे । अपने संबोधन में एन.के.गुप्ता ने स्वास्थ, पर्यावरण जागरूकता, भोजन, स्किल डेवलपमेंट, कैंसर, एजुकेशन इत्यादि क्षेत्रों में अधिक काम पर जोर दिया । समारोह में जे पी गुप्ता, राजेश गुप्ता, आर के चिलाना, सतीश परनामी और लायंस क्लब फरीदाबाद के सभी पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर भी मौजूद थे । 

इस कार्यक्रम में दिल्ली, फरीदाबाद , पलवल,  गुड़गांव, सोहना, रेवाड़ी व नोएडा से सभी वरिष्ठ लायंस मेंबर्स ने शिरकत की । ओंकार सिंह रेणु कार्यक्रम के विशेष आमंत्रित सदस्य थे। इस अवसर पर पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नरगिस गुप्ता ने कहा कि समाज के प्रति हम सभी की जिम्मेदारी है और हमें अपने तरीके से योगदान देना चाहिए। समारोह का मंच संचालन डॉक्टर सुनील शर्मा ने किया । फरीदाबाद के सामाजिक और शैक्षिक जगत के कई गणमान्य व्यक्तियों ने इस जिम्मेदारी पर अनिल प्रताप सिंह को बधाई दी। 

अनिल प्रताप सिंह काफी समय से कई संगठनों से जुड़े हुए हैं और सामाजिक उत्थान में अपना योगदान दिया हैं। अनिल प्रताप सिंह ने लायंस क्लब फरीदाबाद डैफोडील के अध्यक्ष का पद संभालने पर कहा कि यह उनके कंधों पर एक बड़ी जिम्मेदारी है और वह लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्षों द्वारा अतीत में किए गए कार्यों को आगे बढ़ाने और कुछ नए विचार लाने की पूरी कोशिश करेंगे । लायंस कल्ब 210  देशों में सामाजिक कार्य कर रहा है। जिसमे प्रमुख रूप से आखों के मोतियाबिंद ऑपरेशन निशुल्क कराएं जाते तथा ब्लड कैंप, हेल्थ चेक अप कैंप, गरीब लड़कियां की शादियां, वृक्षारोपण आदि सामाजिक कार्यों कराए जाते है सभी जरुरत मंद लोगो की सहायता की जाती है ।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Post A Comment:

0 comments: