Followers

Faridabad: पेंशन लेने वालों के लिए जरुरी खबर

pensions-news-in-faridabad-haryana

फरीदाबाद, 28 अक्तूबर। जिला खजाना अधिकारी संजय सिंह छोक्कर ने हरियाणा सरकार से सेवानिवृत सभी पैशनर्स को जानकारी दी है कि वे खजाना कार्यालय फरीदाबाद व उप-खजाना कार्यालय बल्लभगढ से पेंशन ले रहे पैशनरों को नवंबर माह में जीवन प्रमाण पत्र जमा करवाना अनिवार्य होगा । खजाना अधिकारी संजय सिंह छौकर ने आगे बताया कि सभी पेंशनर अपने नाम के पहले अक्षर के अनुसार निधारित तिथि को खजाना कार्यालय में आकर अपने जीवन प्रमाण पत्र जमा करा सकते है। 

उन्होने बताया कि पैशनर अपने साथ पी० पी० ओ० बुक, मोबाईल फोन, आधार कार्ड की फोटोप्रति लेकर आएं। उन्होने बताया किए से जी तक के अक्षर से शुरू होने वाले नाम के पैशनर आगामी 2 से 9 नवंबर को अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करवा सकते है। इसी प्रकार से एच से पी तक अक्षरा वाले 10 से 16 नवम्बर तक क्यू से एस अक्षर तक के पैशनर 17 से 22 नवम्बर तक  तथा टी से जेड अक्षर तक के नाम वाले पैशनर 23 से 25 नवंबर तक अपने जीवन प्रमाण पत्र जमा करवा सकते है।


सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: