Followers

फरीदाबाद में कहीं जला रावण तो कहीं इंद्रदेव के कहर से गला रावण, हुआ राम नाम सत्य

faridabad-vijaydashmi-dussehra-festival-celebrated
Faridabad News: फरीदाबाद में विजयदशमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया. सुबह से ही फरीदाबाद शहर में दर्जनों स्थानों पर मेले का आयोजन शुरू हो गया और सैकड़ों स्थानों पर रावण का पुतला जलाने की तैयारी शुरू हो गई.

हर साल रावण को जलाया जाता है लेकिन इस साल कई स्थानों पर इंद्रदेव के कहर से रावण जल कर मर गया और कई स्थानों पर रावण को जलाकर राम नाम सत्य किया गया.

आज दोपहर करीब 20 मिनट तक तेज बारिश हुई जिसकी वजह से दशहरा मेले पर असर पड़ा लेकिन कुछ देर में पानी सूख गया लेकिन इस बारिश से रावण को काफी नुकसान हुआ और शहर में कई जगह रावण गल कर नीचे गिर गए और उन्हें जलाने की जरूरत ही नहीं पड़ी.

फरीदाबाद एनआईटी दशहरा मैदान में भी रावण मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले को बारिश की वजह से नुकसान हुआ और पुतले टेढ़े हो गए लेकिन शाम को इन पुतलों का दहन किया गया और विजयदशमी का त्यौहार मनाया गया.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: