Followers

Faridabad: राशन लेने वालों के लिए जरुरी खबर, DC विक्रम यादव ने बढ़ाई अवधि

              

faridabad-ration-news-in-hindi

फरीदाबाद, 03 अक्टूबर। उपायुक्त विक्रम ने बताया कि माह सितम्बर 2022 हेतु आवंटित राशन की अवधि आगामी दिनांक 05.10.2022 तक बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि जो लाभार्थी माह सितम्बर 2022 हेतु आवंटित राशन प्राप्त करने से वंचित रह गए हैं, वे अपने नजदीकी डिपो धारक से दिनांक 05.10.2022 तक मास सितम्बर 2022 का राशन प्राप्त कर सकते हैं।

उपायुक्त ने कहा कि निदेशालय के निर्देशानुसार वर्तमान में एनएफएसए (रेगुलर) के तहत गेहूं, ओपीएच व बीपीएल राशन कार्ड पर 5 किलोग्राम गेहूं प्रति व्यक्ति 2/- रुपये प्रति किलोग्राम तथा एएवाई राशन कार्ड पर 35 किलोग्राम गेहूं प्रति कार्ड 2/- रुपये प्रति किलोग्राम एवं पीएमजीकेएवाई गेहूं बीपीएल, एएवाई व ओपीएच कार्ड पर 5 किलोग्राम गेहूं प्रति व्यक्ति मुफ्त (फ्री) में तथा बीपीएल व एएवाई कार्डों पर चीनी 1 किलोग्राम प्रति कार्ड वितरित किए जा रहे हैं।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: