Followers

फरीदाबाद के लिए गर्व की बात, आकाश डागर ने पास की UPSC परीक्षा, मुकेश डागर ने पहुंचकर दी बधाई

akash-dagar-clears-UPSC-exam-mukesh-dagar-congratulates

Faridabad News: फरीदाबाद के लिए एक खुशी और गर्व की बात है कि झाड़सेंतली गाँव के रहने वाले आकाश डागर ने सिविल सर्विसेज मैन एग्जामिनेशन 2021 पास कर लिया है और वह भी IAS, IPS या IFS जैसे पद पर एपॉइंट किए जाएंगे। आकाश की इस उपलब्धि पर गाँव में जश्न का माहौल है, उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा है. निवर्तमान पार्षद मुकेश डागर भी अपने साथियों के साथ आकाश डागर को बधाई देने पहुंचे।

मुकेश डागर ने कहा, आज मेरे पूरे गाँव झाड़सैंतली के लिए बहुत ही खुशी व गर्व का दिन हैं, आज पहली बार मेरे परिवार, मेरे गाँव झाड़सैंतली के बहुत ही होनहार छोटे भाई आकाश डागर पुत्र श्री सतवीर डागर जी ने UPSC exam  पास करके पूरे परिवार, गाँव, शहर का नाम रोशन कर दिया, भाई आकाश की इस उपलब्धि पर मिठाई खिलाकर हार्दिक शुभकामनाओं के साथ बधाई दी, मैं आशा करता हूँ कि भाई आकाश की यह उपलब्धि मेरे गाँव की आगे आने वाली पीढ़ियों का भी मार्गदर्शन करेंगी,उनको भी एक जज्बे के साथ कामयाबी के शिखर पर पहुचाने के लिए प्रोत्साहित करेंगी।

इस दौरान युवा भाजपा नेता मुकेश डागर साथ में चरण डागर सूरज डागर जगदेव डागर धर्म सिंह डागर तुलसी डागर नवीन डागर धनंजय डागर नकुल डागर विजेंद्र डागर प्रवीण जागर बिट्टू डागर मौजूद थे. 

आपको बता दें कि सिविल सर्विसेज मैन एग्जामिनेशन 2021 में 685 उम्मीदवारों का चयन आईएएस, आईएफएस, आईपीएस और सेंट्रल सर्विसेज के ग्रुप ए और ग्रुप बी जैसे पदों पर हुआ था, जिसमें से 63 चयनित उम्मीदवारों को रिजर्व में रखा गया था जिन्हें अब नियुक्त करने का फैसला किया गया है, जिसमें आकाश डागर का भी नाम था जो फरीदाबाद के लिए बहुत खुशी की बात है. 

आकाश डागर की इस उपलब्धि के लिए फरीदाबाद न्यूज़ चैनल की तरफ से भी उन्हें बहुत बहतु बधाई और शुभकामनाएं।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Education

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: