Followers

फरीदाबाद: डा. अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति संशोधित आवेदन 10 अक्टूबर तक करवाएं अपलोड

ambedkar-meritorious-scholarship-revised-application-by-10 October

फरीदाबाद, 05 अक्टूबर। उपायुक्त विक्रम ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला मे डा. अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति संशोधित योजना वर्ष 2021-22 के तहत अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति, डीएनटीएस, टपरीवास एवं पिछड़ा वर्ग (ब्लॉक ए व बी) तथा अन्य समुदाय के छात्रों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। उन्होंने कहा कि  प्राप्त आवेदनों में से अधिकतर आवेदनों में दस्तावेजों की कमी पाई गई है। संबंधित छात्र अपने दस्तावेज पूर्ण करके आगामी 10 अक्टूबर 2022 तक आन लाइन अपलोड करवा दें।

डीसी विक्रम ने बताया कि डा. अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति संशोधित योजना के तहत अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति, डीएनटीएस, टपरीवास एवं पिछड़ा वर्ग (ब्लॉक ए व बी) तथा अन्य समुदाय के छात्र जिनके परिवार की आमदनी वार्षिक चार लाख रुपये से अधिक न हो, विभाग द्वारा ऐसे छात्रों के आवेदन गत 10 जनवरी से 10 मार्च 2022 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। उन्होंने योजना के पात्र छात्रों के अभिभावकों व अध्यापकों से आह्वान किया है कि वे छात्रों के आवेदनों को 10 अक्टूबर 2022 तक दुरुस्त करवाएं । ताकि उन्हें योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि के बाद किसी भी आवेदन पत्र पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: