फरीदाबाद के सेक्टर-16 स्थित QRG अस्पताल में आज 4 लोगों की मृत्यु हो गई, बताया जा रहा है कि सीवर की सफाई करते हुए 4 लोगों की जान चली गई, सूचना पाकर मौके पर एसीपी, SHO और सेक्टर-16 के चौकी इंचार्ज पहुँच गए हैं, चारों मृतक दिल्ली के बताये जा रहे हैं, शव को पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल में भिजवा दिया गया है, पुलिस मृतकों के बारें में और अन्य जानकारियां जुटा रही है.
मौके पर पहुंचे एसीपी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, दिल्ली की एक प्राइवेट कम्पनी है, उस कम्पनी के 4 लोग QRG अस्पताल में सीवर की साफ़-सफाई करने आये थे, सीवर की सफाई करते वक्त चारों लोगों की मृत्यु हो गई, मृतकों के परिवार से हम सम्पर्क करने की कोशिश कर रहे हैं, एसीपी ने कहा हम इस मामलें की जांच कर रहे हैं जिसकी भी लापरवाही होगी, उसके खिलाफ कार्यवाही करेंगे।
इस मामलें पर क्यूआरजी अस्पताल के मुख्य अधीक्षक डॉ महेंद्र पवार ने कहा, 'ठेकेदार की लापरवाही से चार लोगों की मृत्यु हुई है, अस्पताल के सीवर लाइन की सफाई का टेंडर ठेकेदार के पास था उसे पता था कि सीवर लाइन में मिथेन गैस का प्रवाह रहता है इसके बावजूद उसने कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण पहनाकर सीवर लाइन में नहीं उतारा जिस दौरान सफाई कार्य करते हुए चार लोगों की मौत हुई है अस्पताल की ओर से ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कराया जाएगा।
Post A Comment:
0 comments: