Followers

दुबई में गरजा विराट कोहली का बल्ला, 1021 दिनों बाद शतक, अफगानी गेंदबाजों की उधेड़ दी बखिया

virat-kohli-century-against-afghanistan-in-asia-cup-2022

एशिया कप 2022 से भारतीय टीम भले ही बाहर हो गई हो, लेकिन सुपर-4 के अपने आखिरी मुकाबले में भारत ने दर्शकों को जमकर मनोरंजन कराया, खासकर विराट कोहली की पारी, कोहली ने धुंआधार बैटिंग करते हुए नाबाद 122 रन बनाये। केएल राहुल ने भी 62 रनों की पारी खेली। आज दुबई में भारत और अफगानिस्तान के बीच सुपर-4 का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है, टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने भारत को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया। भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा आज आराम कर रहे हैं, उनकी जगह पर केएल राहुल आज भारत की कप्तानी कर रहे हैं.

रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में विराट कोहली केएल राहुल के साथ पारी की शुरुवात करने मैदान पर आये. मैदान पर आते ही दोनों ओपनरों ने धुंआधार शुरुवात की, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पहले विकेट के लिए 12 ओवर में 119 रनों की साझेदारी हुई, 13वे ओवर में केएल राहुल 62 रन बनाकर आउट हो गए. केएल राहुल के ऑउट होने से कोहली को कोई फर्क नहीं पड़ा, उन्होंने अपना धुआधार अंदाज जारी रखा, अफगानिस्तानी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए कोहली ने शतक ठोंक दिया। ये टी-20 फॉर्मेट में कोहली का पहला शतक है, वैसे लम्बे अरसे बाद कोहली के बल्ले से शतक आया है, 1021 दिनों बाद कोहली के बल्ले से शतक निकला है, आखिरी बार उन्होंने नवंबर 2019 में शतक लगाया था.

एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ 61 गेंदों में 122 रनों की नाबाद पारी में कोहली ने 6 गगनचुम्बी छक्के लगाए और 12 बेहतरीन चौके लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 200.00 रहा. कोहली ने एशिया कप पांच मैचों में दो अर्धशतक और एक शानदार शतक बनाया। कोहली पिछले कई सालों से ऑउट ऑफ़ फॉर्म चल रहे थे, लेकिन शतक ठोंककर अब उन्होंने वापसी के संकेत दे दिए हैं, अब देखना यह दिलचस्प होगा कि अगले महीनें शुरू हो रहे टी-20 वर्ल्ड कप में भी ये फॉर्म जारी रहता है या नहीं। 

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Sports

Post A Comment:

0 comments: