Followers

बारिश होने से सरकार का भारी नुकसान, ट्रैफिक पुलिसवाले नहीं काट पा रहे चालान

traffic-police-is-unable-to-deduct-challan-due-to-rain

फरीदाबाद में आज दोपहर से बारिश हो रही है, बारिश की वजह से पूरे शहर में जलभराव हो गया, शहर में कोई सड़क ऐसी नहीं है जिसपर पानी न भरा हो, अधिकतर सड़कें तालाब बन गई हैं, जलनिकासी की व्यवस्था न होने से लोगों को परेशानियों का सामना तो करना ही पड़ रहा है साथ ही सरकार का भी खूब नुकसान हो रहा है. क्योंकि ट्रैफिक पुलिस चालान नहीं काट पा रही है.

बारिश के कारण तालाबी बनी सड़कों में अधिकतर वाहन फंस जा रहे हैं, ट्रैफिक पुलिस आज गड्ढे में फंसे वाहनों को धक्का मारकर निकाल रही है, अगर जलनिकासी की व्यवस्था सही होती तो कहीं जलभराव नहीं होता और ट्रैफिक पुलिस धक्का मारकर वाहनों को निकालने के बजाय आराम से रेनकोट पहनकर चालान काट रही होती। ट्रैफिक पुलिस लाखों रूपये का रोज चाळान काटती है, ये पैसे सरकार के खजाने में जाते हैं.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: