बल्लभगढ़ में एक मकान पर पत्थरबाजी की वारदात सामने आई है, यह वारदात फरीदाबाद सेक्टर-64 की है, मकान नंबर-2183 में रहने वाले मनोज कुमार के मकान पर अज्ञात लड़कों ने लगभग 11 बजे पत्थरबाजी की, जिसकी वजह से उनके घर की खिड़कियां छतिग्रस्त हो गई और दूसरी मंजिल पर रहने वाले सहायक को चोट आई.
इस वारदात की शिकायत पुलिस से की गई है और पत्थरबाजों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है, इस मामले में आरडब्ल्यूए से भी मदद की मांग की गई है. यह पूछने पर कि आपकी किसी से कोई रंजिश तो नहीं है तो मनोज कुमार ने बताया कि उनकी किसी से भी कोई लड़ाई-झगड़ा या रंजिश नहीं है, उन्हें भी नहीं पता यह पत्थरबाज कौन है और उनके मकान को क्यों निशाना बनाया गया है.
Post A Comment:
0 comments: