फरीदाबाद के पृथला में संदीप उर्फ़ गोविंदा नाम के एक व्यक्ति की गोली मारकर ह्त्या कर दी गई, यह घटना कल रात तकरीबन सवा आठ बजे की है, जानकारी के अनुसार, गोली लगने से घायल गोविंदा को ईलाज के लिए सर्वोदय अस्पताल में ले जाया गया, ईलाज के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ ह्त्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि अज्ञात बदमाशों ने गोविंदा के सर में गोली मारी थी. 35 वर्षीय संदीप उर्फ़ गोविंदा शादीशुदा था, बच्चे भी थे. शव को पोस्टमार्टम के लिए आज सुबह 10 बजे बीके हॉस्पिटल लाया गया.
एसएचओ दीपचंद ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 'संदीप बाइक से बसअड्डे की तरफ से अपने घर की तरफ जा रहा था, बाइक पर उसके पीछे बैठे सख्श ने संदीप के सर में गोली मारकर ह्त्या कर दी, उसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है।
Post A Comment:
0 comments: