Followers

फरीदाबाद में रामाशीष शर्मा और रुखसार की हुई शादी

ramashish-with-rukhsar-maarriage-in-faridabad

फरीदाबाद में आज एक हिन्दू लड़के और मुस्लिम लड़की की शादी हुई, कुछ साल पहले दोनों के बीच शुरू हुआ अफेयर आज विवाह में तब्दील हो गया, शहर के सेक्टर-11 में स्थित आर्य समाज मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ दोनों हिन्दू रीति रिवाज से शादी के बंधन में बंध गए, लड़के का नाम रामाशीष है और लड़की का नाम पहले रुखसार था, रामाशीष के लिए अब नीशा बन गई है.

फरीदाबाद के हिन्दू नेता बिट्टू बजरंगी ने यह शादी करवाई, शादी के बाद दोनों ने बिट्टू बजरंगी का पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया। शादी के बाद दोनों ने कहा, हम दोनों ने यह शादी अपनी मर्जी से की है, शादी करके हम बहुत खुश हैं. आपको बता दें कि लड़के और लड़की गोरखपुर के रहने वाले हैं, फ़िलहाल फरीदाबाद में रह रहे हैं.

शादी के बाद बिट्टू बजरंगी से आशीर्वाद लेते लड़का और लड़की।


सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: