Haryana Breaking: हरियाणा के कैथल में तीतरम थाना क्षेत्र के देवबन कैंची चौक के पास सड़क किनारे एक संदिग्ध बक्शा मिला है, अम्बाला से हरियाणा पुलिस की एसटीएफ मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है, बॉक्स में आरडीएक्स के होने की संभावना जताई जा रही है. कैथल पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुँच चुके हैं.
कैथल के पुलिस अधीक्षक ( एसपी ) ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'हमें एसटीएफ के माध्यम से सूचना मिली कि यहाँ एक संदिग्ध आइटम है, हो सकता है कि बिस्फोटक हो, उसके लिए मधुबन से बम प्रोटेक्शन की टीम बुलाइ गई है, टीम के आने के बाद ही पता चल पायेगा कि संदिग्ध आइटम क्या है? फ़िलहाल मौके पर अम्बाला एसटीएफ, स्थानीय थाने की पुलिस, डीएसपी और स्वयं एसपी मौजूद हैं, जहाँ पर संदिग्ध आइटम मिला है उस एरिये को कार्डन ऑफ कर दिया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, मौके पर पहुंचकर बम स्क्वॉड ने विस्फोटक को डिफ्यूज किया। कैथल के एसपी ने डेढ़ किलो आरडीएक्स होने की पुष्टि की, अगर ये आरडीएक्स ब्लॉस्ट हो जाता तो बड़ा बम धमाका हो सकता था, लेकिन साजिश कर्ताओं के काले मंसूबों पर पानी फिर गया, फिलहाल हरियाणा पुलिस ऐसी किसी भी घटना से निपटने के लिए अलर्ट पर है.
Post A Comment:
0 comments: