कांग्रेस नेता नितिन सिंगला ने आज फरीदाबाद में सेक्टर-16 स्थित नेहरू कॉलेज के बाहर पकौड़े तलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को 'राष्ट्रीय बेरोजगारी' दिवस के रूप में मनाया। इस दौरान सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता भी मौजूद थे और भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किये। सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के हाथों में पोस्टर-बैनर थे, जिसपर 'मोदी सरकार आई, बेरोजगारी लाई', 'बीकॉम पास बेरोजगार' जैसे स्लोगन लिखे हुए थे. इस दौरान पुलिस और नितिन सिंगला के बीच तीखी नोकझोंक भी हो गई.
फरीदाबाद यूथ कांग्रेस ( शहरी ) के जिलाध्यक्ष नितिन सिंगला ने मीडिया से बात करते हुए कहा, मोदी सरकार छात्र विरोधी है, जब-जब ये सरकार आई है, तब-तब बेरोजगारी लाई है. देश के युवाओं को बेरोजगारी के दलदल में धकेल दिया है. बेरोजगारी का आलम यह है कि पढ़े-लिखे युवा सड़कों पर घूम रहे। क्योंकि मोदी सरकार रोजगार नहीं दे रही है. नितिन सिंगला ने कहा, प्रधानमंत्री ने हर साल 2 करोड़ लोगों को रोजगार देने की बात कही थी, उन्हें सरकार चलाते हुए 8 साल हो गए, क्या उन्होंने 16 करोड़ रोजगार दिए? नहीं दिए, उन्हें अपने वादे के मुताबिक युवाओं को रोजगार देना चाहिए।
नितिन सिंगला ने का, मोदी सरकार ने युवाओं को धोखा दिया है, रोजगार देने के नाम पर वोट ले लिया, लेकिन रोजगार किसी को नहीं दिया, पढ़े लिखे-युवा घर चलाने के लिए पकौड़े तलने को मजबूर हैं. आपको बता दें कि एक साक्षत्कार में पीएम मोदी ने बेरोजगारी को दूर भगाने का मंत्र देते हुए कहा था कि पकौड़ा तलना भी एक रोजगार है.
Post A Comment:
0 comments: