Followers

बंगाल से आकर फरीदाबाद में नशे की सौदागर बनी हमीदा, क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

crime-branch-arrested-hameeda-selling-ganja

फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा के द्वारा शहर में नशा तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए आरोपियों की धडपकड़ के दिए गए दिशा निर्देश पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-17 प्रभारी अशोक कुमार की टीम ने नशा तस्करी करने वाली महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार महिला आरोपी का नाम हमीदा है। आरोपी महिला मूल रुप से पश्चिम बंगाल के मारुजगंज जिले की रहने वाली है तथा वर्तमान में गांव खोरी में रहती है। 

आरोपी महिला को गांजा बेचते हुए गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचन से थाना सुरजकुंड के एरिया से काबू किया है। आरोपी महिला की तलाशी लेने पर 1.250 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है। आरोपी महिल के खिलाफ थाना सुरजकुंड में अवैध नशा तस्करी करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी महिला से पूछताछ में सामने आया कि वह गांजा को कम समय में अधिक पैसे कमाने के लालच में दिल्ली सदर बज़ार में किसी अनजान व्यक्ति से 5000/-रु में खरीदकर लाई थी। आरोपी महिल को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है। 

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: