Followers

Faridabad: क्राइम ब्रांच ने दबोचे 3 शातिर चोर, सुलझाई गईं 9 वारदातें

crime-branch-arrested-3-chor

फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेंट्रल प्रभारी जगमिंदर सिंह की टीम ने चोरी के मुकदमे में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके 9 वारदातों को सुलझाने में सफलता हासिल की है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में आसिफ, दीपक उर्फ चंदू तथा अंकित का नाम शामिल है। आरोपी आसिफ फरीदाबाद के खेड़ीपुल, आरोपी दीपक फ्रेंड्स कॉलोनी तथा आरोपी अंकित गौछी का रहने वाला है। 

आरोपी आसिफ तथा दीपक ने मिलकर चोरी की 6 वारदातों को अंजाम दिया है वहीं अकेले आरोपी अंकित का नाम 3 मुकदमों में शामिल है। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी आसिफ तथा दीपक को चोरी की स्कूटी तथा आरोपी अंकित को देसी कट्टे सहित काबू किया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी दीपक तथा आसिफ चोरी की स्कूटी को बेचने की फिराक में बल्लभगढ़ आए थे वहीं आरोपी अंकित किसी को देसी कट्टा बेचने के लिए आया था। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी बहुत ही शातिर किस्म के चोर है जो आरोपी आसिफ तथा दीपक एक स्थान से चोरी करने के बाद उस स्थान से दोबारा काफी दिनो तक चोरी नही करते थे। 

आरोपी नशा करने के आदी है जो कोई काम धन्धा ना होने के कारण मोटरसाईकिल व स्कूटी की चोरियां करते थे व आरोपी अकिंत घरो से A.C व महगी गाडीयो के शीशे चोरी करता था। आरोपी आसिफ तथा दीपक के कब्जे से पूर्व में चोरी की 6 वारदातों के बारे में पुलिस को जानकारी देते हुए 4 मोटरसाइकिल तथा 2 स्कूटी की बरामदगी करवाई वहीं आरोपी अंकित के कब्जे से 3 वारदातों में एक देसी कट्टा, 1 जिंदा कारतूस, 1 एसी, ऑडी कार के साईड मिरर तथा 5 हज़ार रुपए नकद बरामद किए गए। पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपियों को अदालत में पेश कर के जेल भेज दिया गया है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: