Followers

फरीदाबाद में CM फ़्लाइंग ने मारा छापा, गंदे पैरों से कुचला जा रहा था चाप बनाने वाला आटा: वीडियो

cm-flying-raid-on-soya-chap-factory-in-mujesar-faridabad

पतली डंडियों में लपेटा हुआ नारंगी और सफ़ेद रंग का सोया चाप देखने में तो बहुत सुंदर लगता है, खाने में भी स्वादिष्ट होता है लेकिन क्या आपने कभी सोंचा है कि यह सोया चाप कैसे बनता है? अगर नहीं जानते हैं तो वीडियो देखने के बाद शायद आप जान जायेंगे और इसके बाद शायद ही चाप खाने का मन कहे, जी हाँ! सीएम फ़्लाइंग की टीम ने आज फरीदाबाद में चाप की फैक्ट्री में छापेमारी की, वहां चाप बनाने का तरीका देखकर सीएम फ़्लाइंग के अधिकारी भी हैरान रह गए.

जिस फैक्ट्री में चाप बनाया जा रहा था, वहां इतनी बदबू आ रही थी कि नाक पर बिना रुमाल डाले वहां एक मिनट भी नहीं खड़े हो सकते थे, सात-आठ मजदूर गंदे पैरों से चाप के आटे को कचर रहे थे. आसपास इतनी गंदगी थी कि लोग हैरान रह गए, फिलहाल सीएम फ़्लाइंग की टीम ने चाप की गुणवत्ता को जांचने के लिए लैब में भेज दिया है. अब आप समझ सकते हैं कि जो चीज इतने गंदे तरीके से बनाई जा रही है, वो सेहत के लिए कितनी खतरनाक हो सकती है. जानकारी के अनुसार, सीएम फ़्लाइंग की टीम ने गुप्त सूचना पर मुजेसर में चाप बनाने वाली फैक्ट्री में छापेमारी की. 

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: