Followers

ताबड़तोड़ गोलियाँ बरसाकर की गई लखन भड़ाना की हत्या, फरीदाबाद पुलिस के 2 पुलिसकर्मी भी घायल

lakhan-bhadana-murder-in-hapur-up

अनगंपुर निवासी आरोपी लखन की हापुड़ कोर्ट के गेट पर अज्ञात आरोपियों द्वारा गोली मारकर ह्त्या कर दी गई जिसमे फरीदाबाद पुलिस के हवलदार ओमप्रकाश तथा सिपाही दीपक भी गोली लगने से घायल हो गए, फरीदाबाद पुलिस के मुताबिक, बलात्कार के केस में नीमका जेल में सजा काट रहा था 34 वर्षीय आरोपी लखन, उसके खिलाफ सूरजकुंड थाने में बलात्कार, अवैध हथियार, लड़ाई झगड़े तथा अवैध खनन की धाराओं सहित कई मुकदमे दर्ज हैं।इसके अलावा वर्ष 2019 के हापुड़ जिले के धौलाना थाने मे हत्या का मुकदमा दर्ज था, उपरोक्त  मुकदमे में आरोपी को नीमका जेल से हापुड़ कोर्ट मे पेश करने के लिय फरीदाबाद पुलिस की एस्कॉर्ट गार्ड की टीम में शामिल उप निरीक्षक विजय, हवलदार ओमप्रकाश, सिपाही दीपक, नरेंद्र तथा संदीप आरोपी को लेकर आज हापुड़ पहुंची थी। इसी दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई.

उच्च अधिकारियों को वारदात की सूचना मिली। एसीपी क्राइम सुरेंद्र श्योराण मौके पर पहुंचे। अदालत के मुख्य गेट पर पीसीआर से उतारते समय अज्ञात आरोपियों ने लखन पर गोलियां चलाई जिसमे आरोपी लखन के साथ-साथ हवलदार ओम प्रकाश तथा सिपाही दीपक भी घायल हो गए, आरोपी सहित पुलिसकर्मियों को हापुड़ के देवनंदनी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां डॉक्टर ने आरोपी लखन को मृत घोषित कर दिया। दोनो पुलिसकर्मीयो का इलाज चल रहा है और सुरक्षित है, मौके पर लोकल पुलिस पहुंची है और उच्च अधिकारी आईजी भी मौके पर पहुंचे हैं.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: