Followers

घर में घुसकर चोरी करने वाले 2 चोर गिरफ्तार, आभूषण और पैसे सहित लूट के कई सामान बरामद

faridabad-police-arrested-2-accused

फरीदाबाद: डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच 56 प्रभारी राकेश कुमार की टीम ने घर में घुसकर चोरी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सागर तथा अजय का नाम शामिल है। आरोपी सागर बिहार का रहने वाला है और फिलहाल पलवल के असावती कॉलोनी में रह रहा था वहीं आरोपी अजय हिमाचल प्रदेश का रहने वाला है और फरीदाबाद की चावला कॉलोनी में रह रहा था। 

पुलिस थाना सिटी बल्लभगढ़ में जून तथा जुलाई महीने में चोरी की धाराओं के तहत दो मुकदमे दर्ज किए गए थे जिसमें आरोपियों ने घर में घुसकर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जिसमें उन्होंने सोने के आभूषण, गैस सिलेंडर तथा घर के बाहर खड़ी ऑल्टो गाड़ी चोरी की थी। आरोपियों ने एक अन्य मकान से ₹40000 चोरी किए थे। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया जहां से उन्हें 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। 

पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी ने आरोपियों ने चोरी किए गए आभूषण तथा नकदी बरामद करवाई। आरोपियों के कब्जे से सोने की 1 चेन, 2 झुमकी, 1 सिलेंडर, 1 ऑल्टो गाड़ी, 1 स्टेपनी सहित 7000 रुपए नकद बरामद किए गए हैं। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशा करने के आदी और नशे की आपूर्ति के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपियों को अदालत में दोबारा पेश करके जेल भेज दिया गया है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: