Followers

सबसे सस्ती OPD, किफायती इलाज और सबसे सस्ता बेड चार्ज कर दे अमृता हॉस्पिटल तो मोदीजी का आना सफल

amrita-hospital-faridabad-opd-charges

Faridabad News: भारत के सबसे बड़े प्राइवेट अस्पताल का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फरीदाबाद में उद्घाटन कर दिया। अमृता हॉस्पिटल फरीदाबाद के सेक्टर 88 में बनकर तैयार हुआ है और अब इसमें इलाज भी शुरू हो चुका है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं अस्पताल का उद्घाटन किया है और कहा है कि यह अस्पताल अन्य सभी अस्पतालों के लिए आदर्श स्थापित करेगा। मोदीजी के ऐसा कहने के बाद फरीदाबाद की जनता की उम्मीदें बढ़ गयी हैं। 

फरीदाबाद की जनता सोच रही है कि यहाँ पर सस्ता इलाज होगा और  उन्हें अन्य अस्पतालों की तरह लूटा नहीं जाएगा। अस्पताल पर भी जनता की उम्मीदों को पूरा करने का काफी बोझ है। 

वैसे अस्पताल के अधिकारियों ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि यहाँ पर OPD और अन्य चिकित्सा सेवाएं अन्य अस्पतालों से सस्ती होंगी। अगर ये बात सच करके दिखा दी जाय तो फरीदाबाद में बहुत बड़ा बदलाव आएगा। 

अगर अम्मा अस्पताल सस्ता और किफायती इलाज उपलब्ध कराएगा तो अन्य प्राइवेट अस्पताल भी ऐसा करेंगे और उनकी मनमानी बंद हो जाएगी। वर्तमान में अगर कोई गंभीर मरीज अन्य अस्पतालों में पहुँचता है तो चार पांच लाख रुपये तो पहले ही जमा करवा लिए जाते हैं और मरीजों को पूरा निचोड़ कर छोड़ा जाता है। 

अमृता हॉस्पिटल को चाहिए कि फरीदाबाद की जतना के लिए OPD चार्जेस काफी कम रखा जाय और इलाज का खर्चा भी अन्य अस्पतालों के मुकाबले काफी कम हो, अगर ऐसा हुआ तो जनता अमृता अस्पताल में ही इलाज कराएगी और धीरे धीरे अमृता अस्पताल पूरे देश में सस्ते और किफायती इलाज के लिए मशहूर हो जाएगा। इसके बाद मोदीजी की उम्मीद और भरोसा भी पूरा हो जाएगा और यह अस्पताल अन्य सभी अस्पतालों के लिए आदर्श स्थापित करेगा। 

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Health

Post A Comment:

0 comments: