फरीदाबाद: डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच 56 प्रभारी राकेश कुमार की टीम ने वाहन चोर को गिरफ्तार कर दो मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अशफाक उर्फ जैकी है जो नुहू जिले के तुंडलाका गांव का रहने वाला है।
क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार करके 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया जिसमें आरोपी ने उसके द्वारा चोरी की गई दो मोटरसाइकिल के बारे में क्राइम ब्रांच टीम को जानकारी दी। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना आदर्श नगर तथा सेक्टर 58 में चोरी की धाराओं के तहत दो मुकदमे दर्ज हैं जिसमें उसने दो मोटरसाइकिल चोरी की थी।
आरोपी के कब्जे से दोनों मोटरसाइकिल बरामद की जा चुकी हैं। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशा करने का आदी है और रोजगार ना होने के कारण चोरी की वारदातों को अंजाम देता है। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।
Post A Comment:
0 comments: