Followers

'रावल इंस्टिट्यूशंस' में मनाया गया 'आजादी के अमृत महोत्सव' का जश्न

celebration-of-azadi-ka-amrit-mahotsav-celebrated-raval-institutions

भारतवर्ष में 15 अगस्त 75 वॉ स्वतंत्र दिवस मनाया गया । जिसे देशभर में आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में  मनाया गया।रावल इंटीट्यूशंस में हमेशा ही राष्ट्रीय पर्वों और उत्सवों  को पूरे महोत्सव की तरह मनाया जाता है। इसी परंपरा को कायम रखते हुए रावल इंस्टिट्यूशंस में आजादी का अमृत महोत्सव बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। महाविद्यालय में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात ध्वजारोहण के साथ की गई। 

इस अवसर पर रावल इंस्टिट्यूशंस के प्रशासक अनिल प्रताप ने कहा कि  ''भारत विश्व को शांति का संदेश देगा।आज गर्व और संकल्प का दिन है।भारत को बहुत सारे शहीदों की बलिदानों के बाद बड़ी मुश्किल से आजादी मिली है। भारत को आत्मनिर्भर बनने की जरूरत है''। रावल इंस्टिट्यूशंस में हम लोगो की की ये मान्यता है कि सभी अवसरों पर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त करना शुभ और कल्याणकारी होता है। 

इसी मान्यता को ध्यान में रखते हुए राष्ट्र की प्रगति और विकास के लिए और भारतवासियों के कल्याण की कामना करते हुए हवन कराया गया। डॉ राजेश तिवारी,  निर्देशक, RIM ने बताया कि ''हमारे पूर्वज प्राचीन ऋषि-मुनियों ने हवन के द्वारा वातावरण की शुद्धि की एक अप्रतिम युक्ति हमें प्रदान की है. हवन में ऐसी औषधियां, जड़ी-बूटियां और अन्न आहुति के रूप में प्रयुक्त की जाते हैं, जो वातावरण को विषाणु मुक्त कर देती है''।

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण करके वृक्षारोपण  अभियान में अपनी भागीदारी निभाई। इस अवसर पर डॉ हमबीर सिंह, निर्देशक RIET  ने कहा कि ''समाज में वृक्षारोपण की संस्कृति विकसित हो, तभी यह एक अभियान के रुप में पर्यावरण को पोषित कर जनोन्मुखी गतिविधि के रुप में स्थापित होगी, क्योंकि उपभोक्तावादी संस्कृति के विस्तार ने जंगलों को नष्ट कर दिया''। 

अपने देश के 75 वे स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाते हुए केक काटने का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ सोनल छाबड़ा,  प्रिंसिपल RCE ने कहा कि ''आज हमने तिरंगे को नमन कर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया हैं और सभी सेनानियों के बलिदान को याद किया है अंत में आप सभी को आजादी के  अमृत महोत्सव की ढेर सारी शुभकामनाएं देना चाहती हूं। धन्यवाद! जय भारत! जय हिंद''।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Education

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: