Followers

रावल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग & टेक्नोलॉजी के विद्यार्थियों के हुआ औद्योगिक दौरे का आयोजन

rawal-institute-of-engineering-and-technology-news-in-hindi

जकोपुर स्थित, रावल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (RIET) के विद्यार्थीओं के लिए सीमेंट और भवन निर्माण सामग्री के लिए राष्ट्रीय परिषद (एनसीबी), फ़रीदाबाद के औद्योगिक दौरे का आयोजन किया गया। डॉक्टर हंबीर सिंह, निर्देशक, RIET के मार्गदर्शन में अयोजित इस दौरे के दौरान विद्यार्थीओ ने सीमेंट ओर इससे बनने वाले उत्पादों के परिक्षण के बारे में जानकारी ली। 

इस अवसर पर डॉक्टर अंकुर मित्तल, सीमेंट और निर्माण सामग्री के लिए राष्ट्रीय परिषद, फ़रीदाबाद ने सभी छात्रों को परिषद द्वारा दी जाने वाली सुविधाओ के बारे में जानकारी दी। डॉक्टर हंबीर सिंह, निर्देशक ,RIET,ने इस विषय पर बात करते हुए कहा की इससे पहले भी रावल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी ने शैक्षिक और  औद्योगिक के बीच अंतराल को पाटने के लिए समय -समय पर इस तरह के औद्योगिक दौरों का आयोजन करता रहता है। 

उन्होंने बताया कि इससे पहले भी रावल इंस्टीट्यूशंस के कॉर्प्रॉट रिसोर्स एंड इंटर्फ़ेस सेंटर (CRIC) ने छात्रों के लिए अमर उद्योग, विक्टोरा टूल्स, नैशनल पावर ट्रेनिंग इन्स्टिटूट जैसे अन्यें औद्योगिक दौरों का आयोजन किया है। इस दौरे के समय योगेश कुमार शर्मा,मैनेजर, कॉर्प्रॉट रीसर्च एंड इंटर्फ़ेस सेंटर, मनीष तोमर,असिस्टेंट प्रोफेसर, सिविल अभियांत्रिकी और देवेश पांडेय, असिस्टेंट प्रोफेसर, सिविल अभियांत्रिकी मौजूद रहे।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: