Followers

पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए के लिए 'रावल इंस्टिट्यूशंस' द्वारा किया गया पौधारोपण का आयोजन

plantation-organized-by-raval-institutions

रावल इंस्टीट्यूशंस ने पर्यावरण को समर्पित करते हुए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बीजोपुर के प्रांगण में महास्तर पर पौधारोपण अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की प्रधानाचार्या रोम्स जीनी के द्वारा की गई। इस अवसर पर रावल इंस्टीट्यूशंस से अनिल प्रताप, प्रबंधक RI , डॉ राजेश तिवारी,  डायरेक्टर  RIM , डॉ सोनल छाबड़ा, प्रिंसिपल RCE उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन योगेश सौरभ, जिला संगठन आयुक्त, भारत स्काउट एंड गाइड द्वारा किया गया। 

इस अवसर पर बरगद, पीपल, बालम खीरा, सिरश,जामुन आदि के छायादार व फलदार पौधे रोपे गए। डॉ सोनल छाबड़ा, प्रिंसिपल RCE  ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पौधों के संग एक रिश्ता बनाना होगा। उनके संरक्षण के द्वारा ही हमे ग्लोबल वार्मिंग से मुक्ति मिल सकती है तथा पर्यावरण संतुलन स्थापित किया जा सकता है। इस अवसर पर विद्यालय के राकेश कुमार, दिनेश कुमार,  रतिराम पीटीआई, कुसुम, वीरेंद्र त्यागी, विजय, संदीप, रविदास,जयपाल आदि शिक्षक विशेष रूप से उपस्थित थे।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: