फरीदाबाद: डीसीपी एनआईटी नीतीश अग्रवाल के द्वारा जघन्य मामलों में अपराधियों की धरपकड़ के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए महिला थाना एनआईटी प्रभारी इंस्पेक्टर माया की टीम ने पोक्सो एक्ट के मुकदमे में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम तालिब है जो स्थाई रूप से पलवल के गांव खेलूका का रहने वाला है। अस्थाई रूप से फरीदाबाद की आदर्श नगर कालोनी का रहने वाला है। दिनांक 10 जुलाई 2022 को आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट की धाराओं के तहत महिला पुलिस थाना एनआईटी में मुकदमा दर्ज किया गया था।
आरोपी से पूछताछ में पता चला कि आरोपी की उम्र 25 साल है आरोपी पहले भी अवैध हथियार के मामले में जेल जा चुका है। लड़की के परिजनों से प्राप्त सूचना से पता चला कि आरोपी ने लड़की के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। नाबालिग लड़की ने वारदात के बारे में घर वालों को घर आने के बाद बताया।
आरोपी ने लड़की के घर आकर उसे अपने साथ चलने की बात कही। आरोपी के साथ न जाने पर जान से मारने की धमकी दी। लड़की के परिजनों ने महिला थाना में वारदात के बारे में महिला थाने में सूचना दी जिस पर कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उप निरीक्षक मुकेश रानी के नेतृत्व में आरोपी को रेड कर फरीदाबाद की आदर्श नगर कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को मामले की पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
Post A Comment:
0 comments: