Followers

फरीदाबाद पहुंचे डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला, बोले- MCF के भ्रस्टाचारी बख्शे नहीं जाएंगे

deputy-cm-dushyant-chautala-gave-statement-on-mcf-corruption

फरीदाबाद/ बल्लभगढ़, 24 जुलाई। हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सरकार जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के तहत भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही कर रही है। इस पॉलिसी के तहत एमसीएफ फरीदाबाद के कार्यालय में भ्रष्टाचार हो या प्रदेश में किसी भी विभाग के भ्रष्टाचार की बात हो उसमें जो भी कोई दोषी पाया जाएगा, उसकी जेल भी होगी और उससे उस भ्रष्टाचार से संबंधित धनराशि की वसूली भी की जाएगी। सरकार जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के अलावा अंतिम छोर के व्यक्ति को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने पर काम कर रही है।

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला आज रविवार को बल्लभगढ़ के अग्रवाल भवन में दीपक चौधरी द्वारा आयोजित जननायक सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बल्लभगढ़ अग्रवाल भवन में एक हॉल कमरा उपलब्ध करवाने पर महाराजा अग्रसेन के नाम ई-डिजिटल लाइब्रेरी बनाने की घोषणा भी की जो कि फरीदाबाद के युवाओं के लिए पढ़ाई की सफलता के लिए कारगर साबित हो। ताकि इस लाइब्रेरी में युवा आईएएस, आईपीएस, एचपीएससी, एचएससी, यूपीएससी, सेना भर्ती तथा अन्य एसएससी की भर्तियों की आन लाईन शिक्षा प्रणाली प्लेट फार्म के तहत  तैयारियां नि:शुल्क कर सके।

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सरकार व्यापारियों वर्ग के लिए इज डूइंग और अंतिम छोर व्यक्ति को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए वचनबधता के साथ कार्य कर रही है। इसके अलावा सरकार का मुख्य लक्ष्य सरकार की जन हितेषी समस्याओं का निदान करना भी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध करके उन्होंने राशन कार्ड पर किसी भी प्रांत का व्यक्ति किसी दूसरे प्रांत में जाकर अपने राशन कार्ड का लाभ खाद्य पदार्थों के अलावा राशन कार्ड से मिलने वाली अन्य सुविधाओं का लाभ भी आसानी से ले सकता है।

उन्होंने कहा कि जब से मुझे फरीदाबाद जिला की ग्रीवैन्स कमेटी का चेयरमैन का दायित्व मिला है। तभी से हम आमजन की सामूहिक जन समस्याओं का निपटारा किया जा रहा है। सबसे पहले फरीदाबाद के इंडस्ट्रीज क्षेत्र में सड़कों में सीवरेज व्यवस्था को दुरुस्त करने में आ रही समस्याओं का निदान कर के वहां की सामूहिक समस्याओं का निपटारा सरकार द्वारा किया गया है और जल्द ही अगले माह में फरीदाबाद के औद्योगिक क्षेत्र में चौड़ी सड़कें और सीवरेज का समाधान किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि फरीदाबाद क्षेत्र में ग्रीवेंस की बैठकों में पहुंचने पर मुझे सबसे ज्यादा सीवर की समस्याओं से अवगत कराया जाता है। जो कि सबसे गंभीर समस्या है। प्रशासनिक अधिकारियों के संबंध में जानकारी ली तो पता चला कि उत्तर प्रदेश के जिला वन अधिकारी द्वारा एसटीपी प्लांट तक पाइप लाइन बिछाने की एनओसी नहीं मिल रही है। इसको लेकर दिल्ली में आयोजित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी के विदाई कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आग्रह किया तो उन्होंने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की ड्यूटी लगाई है।

अगले एक माह में फरीदाबाद गंदे पानी की निकासी के लिए चार बड़े बूस्टिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। जिनसे फरीदाबाद में सीवेज और बरसाती पानी की निकासी में इसी प्रकार की समस्याएं आम जनता नहीं होगी। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद एमसीएफ कार्यालय में भ्रष्टाचार की मांग सबसे पहले विधानसभा में उन्होंने स्वयं उठाई थी और उस पर सरकार गंभीरता से जीरोडोल पॉलिसी के तहत कार्य कर रही है। इसमें चाहे कोई आईएएस अधिकारी हो या कोई और अधिकारी उससे भ्रष्टाचार की रिकवरी भी की जाएगी और सख्त से सख्त सजा भी दिलवाई जाएगी।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: