Followers

काम की तलाश में कर्नाटक गया युवक कुछ ऐसा सामान खरीदकर लाया कि क्राइम ब्रांच ने धर दबोचा

crime-branch-arrested-1-accused

फरीदाबाद-डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादयान के द्वारा शहर में अपराध में संलिप्त आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा-निर्देशों पर कार्रवाही करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश कुमार की टीम ने एक अवैध हथियार रखने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपी विशाल त्रिपाठी उर्फ विपुल है। 

आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जिला सिद्धार्थ नगर के गांव  बुढ़िया टायर का जो फरीदाबाद के आदर्श नगर में किराए पर रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर  थाना सेक्टर 58 के क्षेत्र से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से बंटनदार चाकू बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 58 में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी कुछ समय पहले कर्नाटक में काम की तलाश में गया था। वह सुनिल नाम के अनजान व्यक्ति से 500/-₹ में बंटनदार चाकू खरीद कर लाया था। आरोपी इसे राहगीरों को लूटने के लिए इस्तेमाल करने के लिए लाया था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: