Followers

फरीदाबाद में बनकर तैयार हुआ भारत का सबसे बड़ा हॉस्पिटल, अगस्त में होगा उद्घाटन

amrita-hospital-is-ready-in-faridabad

फरीदाबाद, 13 जुलाई। फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल मलिक ने कहा कि ग्रेटर फरीदाबाद में बड़ी संख्या में आबादी आ रही है। ऐसे में यहां हमें बिजली, पानी, सीवरेज, सड़क व पौधरोपण जैसे अधूरे पड़े कार्यों को पूर्ण तालमेल के साथ पूरा करना है। उन्होंने कहा कि ढाई हजार बिस्तर की सुविधा के साथ मां अमृता आनंदमयी द्वारा स्थापित अस्पताल भी अगस्त माह में जनता को समर्पित किया जा सकता है। इससे यहां प्रतिदिन हजारों मरीजों व अन्य लोगों का आना-जाना बढ़ेगा। ऐसे में वीवीआईपी आगमन को देखते हुए यहां सभी सुविधाओं को जल्द से जल्द पूरा करना होगा। मलिक बुधवार को ग्रेटर फरीदाबाद में विभिन्न विका कार्यों को लेकर लघु सचिवालय में अधिकारियों की मीटिंग के बाद विकास कार्यों का निरीक्षण कर रहे थे।

इस दौरान उन्होंने एचएसवीपी व एफएमडीए अधिकारियों को निर्देश दिए कि अमृता अस्पताल के आस-पास की सभी सड़कों का निर्माण कार्य 15 अगस्त से पहले पूरा कर लें। इस पर अधिकारियों ने बताया कि सड़कों के टेंडर का कार्य पूरा हो चुका है और इन पर काम भी शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि सड़कों के साथ-साथ पौधरोपण का कार्य भी जल्द से जल्द करें। उन्होंने पौधरोपण के लिए सभी स्थानों का मौके पर ही जाकर निर्देश दिए। 

इसके साथ ही बिजली निगम के अधिकारियों ने बताया कि ग्रेटर फरीदाबाद में अलग-अलग सड़कों के बीच में आए 14 ट्रांसफार्मरों को शिफ्ट कर दिया गया है। बड़खल चौक से नगर तक स्मार्ट रोड के बीच में आए तीन ट्रांसफार्मरों को भी जल्द ही शिफ्ट कर दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने 30 एमएलडी के सीवरेज ट्रिटमेंट प्लांट के लिए बिजली कनेक्शन देने के भी निर्देश दिए। इस पर बिजली निगम के अधिकारियों ने बताया कि इस प्लांट को जल्द ही बिजली आपूर्ति मुहैया करवा दी जाएगी। 

इस दौरान कई स्थानों पर पानी की लाईनों में गैप की समस्या भी मीटिंग के दौरान रखी गई। इस पर श्री अनिल मलिक ने निर्देश दिए कि एचएसवीपी के अधिकारी इसकी सूचना एफएमडीए के अधिकारियों को दें और तालमेल कर इस काम को पूरा करें। फरीदाबाद को ग्रेटर फरीदाबाद को जोड़ने वाले पुलों की भी मरम्मत करने के निर्देश दिए गए। इसके लिए उन्होंने सिंचाई विभाग हरियाणा व सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश के अधिकारियों से तुरंत तालमेल करने के लिए कहा। मीटिंग में उपायुक्त जितेंद्र यादव, स्मार्ट सिटी की सीईओ डा. गरिमा मित्तल, एचएसवीपी के प्रशासक जितेंद्र दहिया, नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त अभिषेक मीणा, एसडीएम परमजीत चहल, सीटीएम नसीब सिंह, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त डा. नरेश सहित सभी एफएमडीए, नगर निगम, स्मार्ट सिटी, एचएसवीपी, पीडब्लूडी सहित सभी विभागों के इंजीनियरिंग विंग के सभी अधिकारी मौजूद थे।

आपको बता दें कि अमृता अस्पताल में 2500 बेड हैं। अस्पताल की 81 विशिष्टताओं में ऑन्कोलॉजी, कार्डियक साइंस, न्यूरोसाइंस, गैस्ट्रो-साइंस, रीनल साइंस, ऑर्थोपेडिक्स एंड स्ट्रोक, ट्रांसप्लांट और मदर एंड चाइल्ड में उत्कृष्टता के आठ केंद्र शामिल होंगे। अस्पताल में 800 डॉक्टरों सहित कुल 10,000 कर्मचारी होंगे। दावा किया जा रहा है कि यह भारत का सबसे बड़ा हॉस्पिटल है, अभी तक किसी भी हॉस्पिटल में ढाई हजार बेड नहीं हैं.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: