Followers

फरीदाबाद के किसानों के लिए जरुरी खबर, आधार से लिंक कराएं खाता, वरना नहीं ले पाएंगे योजना का लाभ

get-the-bank-account-linked-with-the-farmer-base-of-faridabad

फरीदाबाद, 08 मई। डीसी जितेन्द्र यादव ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पंजीकृत किसानों को अपना बैंक खाता अपने आधार कार्ड से लिंक करवाना आवश्यक हो गया है, अन्यथा किसान निधि योजना के तहत उनकी अगली आने वाली किश्त रुक सकती है। 

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के  किसान सम्मान निधि योजना की जिला नोडल अधिकारी डॉ. संगीता ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत दो हजार रुपये की पेंशन राशि हर चार माह के अंतराल पर दी जा रही है। उन्होंने बताया कि अभी सरकार की ओर से 11वीं किस्त जारी की जाने वाली है। 

उन्होंने आगे बताया कि जिले कुछ किसान ऐसे हैं, जिन्होंने इस योजना के तहत अपना पंजीकरण करवाया हुआ है और उन्होंने अपना बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक नहीं करवाया हुआ है या उनके संयुक्त बैंक खाता है। ऐसे में प्रत्येक लाभार्थी के लिए आवश्यक है कि वह अपना बैंक खाता अलग से खुलवाए तथा सभी केवाईसी के साथ-साथ बैंक खाते को आधार नंबर से अवश्य लिंक करवाए ताकि किस्त राशि खाता में आने में कोई दिक्कत न हो। आधार से लिंक न होने वाले खातों में यह राशि आने से रुक सकती है। इसलिए किसानों को तुरंत इस तरफ ध्यान देना चाहिए।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: