Followers

माँ-बाप की ह्त्या करने वाले बेटे को फरीदाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी ने बताई हत्या की वजह

faridabad-police-arrested-the-accused-of-killing-parents

माँ-बाप की ह्त्या करने वाले हत्यारे बेटे को फरीदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, गौरतलब है कि 12 तारीख की रात को भारत कॉलोनी हनुमान नगर गली नंबर 5 में रहने वाले बुजुर्ग दम्पति बीर सिंह (70 वर्ष) व पत्नि चम्पा (62 वर्ष) की हत्या उनके पुत्र जीतू उर्फ जितेंद्र (38 साल) के द्वारा की गई थी. माँ-बाप की ह्त्या करके आरोपी फरार हो गया था. इस खबर को जिसने भी सुना, उसका कलेजा काँप उठा, किसी को यकीन नहीं हो रहा था कि ऐसा भी हो सकता है. वारदात के लगभग 48 घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

मृतक दम्पत्ति के दामाद सुरेंद्र सिंह की शिकायत पर आरोपी जीतू उर्फ जितेंद्र के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था, आरोपी की धरपकड़ के लिए खेड़ी पुल थाने के SHO सुभाष कुमार ने एक टीम गठित की, 15 घण्टे के अंदर खेड़ी पुल थाने के सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार ,हेड कांस्टेबल अजीत कुमार, हेड कांस्टेबल तिलक कुमार, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बल्लभगढ़ से युवक की गिरफ़्तारी की, पूछताछ में आरोपी ने बताया कि नशे की आदि होने के कारण नशा करने के लिए चाहिए था पैसा। माँ-बाप से पैसे मांगे जब माँ बाप ने पैसे नही दिए तो गुस्से में आकर झगड़ा किया और फिर उसके बाद ह्त्या का प्लान बनाया, रात में प्लान को अंजाम दे दिया, पुलिस के मुताबिक़, माँ-बाप की ह्त्या करने के बाद आरोपी प्रॉपर्टी बेंचना चाहता था.

मृतक वीर सिंह कुछ साल पहले ही हुड्डा डिपार्टमेंट में जेई पद से रिटायर हुए थे, उन्हें लगभग 30 हजार रूपये पेंशन मिलती थी, घर के कुछ कमरे किराये पर दे रखे थे, लगभग 40 हजार के आसपास हर महीनें किराया आता था. मृतक दंपत्ति के दामाद सुरेंद्र के अनुसार आरोपी जीतू शादी शुदा है। आरोपी का तलाक हो चुका है। आरोपी शराब पीने का आदी है। आरोपी अक्सर अपने माता-पिता से लड़ाई झगड़ा कर मारपीट करता रहता था।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: