Followers

पहले मुफ्त की घोषणाएं करते हैं फिर कटोरा लेकर PM के पास पहुँच जाते हैं AAP के CM: मनोहर लाल

Haryana CM Manohar Lal Khattar attack AAP Party for asking PM Narendra Modi Rs 50000 Crore per year for Punjab

haryana-cm-manohar-lal-khattar-attack-aap-arvind-kejriwal
 

फरीदाबाद 30 मार्च: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आम आदमी पार्टी पर करारा हमला किया है।  उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता पहले जनता को लुभाने के लिए मुफ्त की घोषणाएं करते हैं और उसके बाद कटोरा लेकर प्रधानमंत्री मोदी के पास पहुँच जाते हैं। यह अच्छा काम नहीं है। कटोरा लेकर भीख मांगने की आदत बहुत बुरी है। 

आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के नेता अरविन्द केजरीवाल ने पंजाब चुनाव जीतने के लिए कई मुफ्त वाली घोषणाएं की जैसे हर महिला को हर महीनें 1000 हजार रुपये, 300 यूनिट बिजली माफ़ करेंगे, कृषि लोन माफ़ करेंगे, 35000 कच्चे कर्मचारियों को पक्का करेंगे।। आदि। 

चुनाव जीतने के बाद जैसे ही भगवंत मान पंजाब के मुख्यमंत्री बने वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए दिल्ली पहुँच गए और उनसे पंजाब की बदहाल आर्थिक हालत का हवाला देते हुए हर साल 50 हजार करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की मांग कर डाली। 

भगवंत मान ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि पंजाब की आर्थिक हालत बहुत खराब है, राज्य को चलाने के लिए हमें हर साल 50 हजार करोड़ रुपये का आर्थिक पैकेज चाहिए। 

अब लोग आम आदमी पार्टी से सवाल पूछ रहे यहीं कि जब तुम्हारे अंदर गूदा नहीं था तो पंजाब की जनता के लिए मुफ्त बांटने की घोषणाएं क्यों की। अगर केंद्र के पास इतने ही पैसे होते तो भाजपा वाले तुमसे भी अधिक मुफ्त की घोषणाएं कर देते और चुनाव जीत जाते। 

अब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी अरविन्द केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है। भगवंत मान के इस कदम से भाजपा को आम आदमी पार्टी के खिलाफ मुद्दा मिल गया है। 

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Haryana

Politics

Post A Comment:

0 comments: