Followers

एसी लदे हुए ट्रक को चुराकर पहाड़ियों में छुपाया, क्राइम ब्रांच ने आरोपी को किया गिरफ्तार

crime-branch-arrested-1-accused

फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादियान के द्वारा अपराधियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 की टीम ने एक वाहन चोर आरोपी को 270 एसी से लदे हुए ट्रक सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी अजीत पलवल के गांव सल्लागढ़ का रहने वाला है। 

आरोपी सेक्टर 58 में किसी ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करता है। आरोपी कम समय में अधिक पैसे कमाने चाहता था। जिसके लिए आरोपी ने सेक्टर 58 में एसी से लदे हुए ट्रक को रात के समय चोरी कर लिया और ट्रक को मेवात के सोहना की पहाड़ियों में ले जाकर छुपा दिया। आरोपी ट्रक में रखे एसी और ट्रक को बेचने की फिराक में था। 

ट्रांसपोर्ट मालिक ने थाना सेक्टर 58 में एसी से भरे हुए ट्रक की चोरी होने की सूचना थाना सेक्टर 58 में लिखित सूचना 12 मार्च को दी जिस पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही थी। मुकदमे की तफ्तीश क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 को मिली। आरोपी के बारे में क्राइम ब्रांच टीम को गुप्त सूत्रों से मिली  सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी अजीत को सोहना पहाड़ियों में लोड हुए ट्रक सहित काबू कर लिया गया है। आरोपी से 270 एसी और एक ट्रक बरामद कर लिया गया है। आरोपी को आज अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: