4 वर्ष से भी कम की मासूम बच्ची से दुष्कर्म करने वाले बलात्कारी नासिर उर्फ़ समीर खान को अदालत ने 20 वर्ष की कठोर सजा सुनाई है, फरीदाबाद कोर्ट की अडिशनल सेशन जज जैस्मीन शर्मा की अदालत ने आरोपी नासिर को सजा सुनाई। फरीदाबाद के वरिष्ठ वकील राजेश खटाना ने फ्री में पीड़िता का केस लड़ा था और आरोपी को सजा दिलवाकर ही दम लिया। अगस्त 2018 में नासिर खान ने न्यू जनता कॉलोनी में मासूम बच्ची के साथ हैवानियत की थी.
फरीदाबाद न्यूज़ से बात करते हुए वकील राजेश खटाना ने कहा, "11 अगस्त 2018 को न्यू जनता कॉलोनी में जब बच्ची के माता-पिता काम पर गए थे ( माँ प्राइवेट जॉब करती है और पिता रिक्शा चलाते हैं ) तभी पड़ोस में रहना वाला नासिर खान, उनके घर में गया और मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। जिसके बाद बच्ची के मौसा जी वहां से निकल रहे थे तो उन्होंने देखा कि दरवाजे के पास से बच्ची के रोने की आवाज आ रही है, उन्होंने देखा बच्ची को बहुत सारा ब्लड़ लगा हुआ था, बच्ची को ईलाज के लिए तुरंत अस्पताल में ले जाया गया और आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। जिसपर आज कोर्ट ने उसको दोषी करार देते हुए 20 वर्ष की कठोर कारावास की सजा सुनाई। नीचे देखिये पूरा वीडियो।
आपको बता दें कि घटना के तुरंत बाद ही फरीदाबाद पुलिस ने आरोपी नासिर खान को गिरफ्तार कर लिया था, फरीदाबाद के वकीलों ने आरोपी का केस लड़ने से इनकार कर दिया था, 4 साल की बच्ची को दरिंदगी का शिकार बनाने वाले का केस लड़कर फरीदाबाद का कोई भी वकील इंसानियत के खिलाफ नहीं गया, आरोपी के परिवार वालों ने दिल्ली का वकील किया था केश लड़ने के लिए, लगभग 4 साल तक कोर्ट में चले केस में अततः मासूम बच्ची को न्याय मिला और आरोपी को 20 वर्ष की कठोर कारावास की सजा मिली।
Post A Comment:
0 comments: