बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के जा रही गाडी का फरीदाबाद पुलिस ने चालान काट दिया है, पुलिस ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी, दरअसल बाटा मेट्रो स्टेशन के पास से एक वाहन गुजर रहा था, जिसपर GOVT. OF HARYANA लिखा था, लेकिन हाई सेक्युरिटी नंबर प्लेट नहीं था, किसी ने वाहन की फोटो खींचकर ट्विटर पर शेयर कर दिया।
इसके बाद फरीदाबाद पुलिस ने फौरन संज्ञान लेते हुए बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के वाहन का चालान काट दिया। गाडी मालिक की पहचान नायब तहसीलदार दयालपुर के रूप में हुई है, गाड़ी का नंबर HR29AS0 555 है. फरीदाबाद पुलिस ने चालान की रशीद भी ट्विटर पर शेयर की है, जिसके मुताबिक़, 500 रूपये का चालान काटा गया है..
बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाले वाहन का @FTPfbd द्वारा पोस्टल चालान किया गया है
— People’s Police - Faridabad Police (@FBDPolice) February 15, 2022
@police_haryana pic.twitter.com/3Nr4qDfkGg
Post A Comment:
0 comments: