Followers

बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाली नायब तहसीलदार की गाड़ी का फरीदाबाद पुलिस ने किया चालान

faridabad-police-challaned-the-vehicle-of-naib-tehsildar

बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के जा रही गाडी का फरीदाबाद पुलिस ने चालान काट दिया है, पुलिस ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी, दरअसल बाटा मेट्रो स्टेशन के पास से एक वाहन गुजर रहा था, जिसपर GOVT. OF HARYANA लिखा था, लेकिन हाई सेक्युरिटी नंबर प्लेट नहीं था, किसी ने वाहन की फोटो खींचकर ट्विटर पर  शेयर कर दिया।

इसके बाद फरीदाबाद पुलिस ने फौरन संज्ञान लेते हुए बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के वाहन का चालान काट दिया। गाडी मालिक की पहचान नायब तहसीलदार दयालपुर के रूप में हुई है, गाड़ी का नंबर HR29AS0 555 है. फरीदाबाद पुलिस ने चालान की रशीद भी ट्विटर पर शेयर की है, जिसके मुताबिक़, 500 रूपये का चालान काटा गया है..


सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: