Followers

सूरजकुंड मेला हुआ Postponed



कोरोना के पढ़ते प्रकोप को देखते हुए सूरजकुंड इंटरनेशनल मेले को स्थगित ( Postponed ) कर दिया गया है, CMO हरियाणा की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक़, हरियाणा सरकार ने 4 फरवरी से 20 फरवरी 2022 तक प्रस्तावित ‘35वें सूरजकुंड मेले’ की तिथियों को पुनर्निधारित करने का निर्णय लिया है। ओमिक्रॉन के बढ़ते प्रसार के मद्देनजर फिलहाल उक्त निर्णय लिया है, मेले की नई तिथि की घोषणा बाद में महामारी की परिस्थितियों को देख कर तय की जाएगी।

आपको बता दें कि 4 फरवरी से 20 फरवरी 2022 तक 31वे सूरजकुंड मेले का आयोजन होना था, लेकिन अब इसके लिए सरकार दूसरी तारीख जारी करेगी। यूनाईटेड किंगडम पार्टनर-कंट्री तथा जम्मू एवं कश्मीर को थीम-स्टेट के तौर पर हिस्सेदारी करेंगे।

इस बार विशेष बात यह होगी कि देश एवं विदेश से आने वाले पर्यटक ऑनलाइन पार्किंग की बुकिंग कर सकेंगे ताकि उनको मेला में आते ही पार्किंग की सुविधा मिल सके। ऑनलाइन बुकिंग एक ‘सुरजकुंड मेला-एप’ के माध्यम से की जाएगी। इस एप के माध्यम से पर्यटक लोकेशन व डायरेक्शन का पता लगा सकेंगे।  एडवांस पार्किंग बुकिंग से जहां भीड़ को नियंत्रित करने में आसानी होगी वहीं डाटा भी अच्छे ढंग से मैनेज हो पाएगा। बार-कोड के माध्यम से पर्यटकों की मेला में एंट्री होगी।

पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव मनोज सिन्हा ने बताया कि ‘35वां सुरजकुंड इंटरनेशनल क्राफ्टस मेला-2022’ में भागीदारी करने के लिए अभी तक 30 देशों ने सहमति दे दी है। उन्होंने बताया कि पिछली बार आयोजित किए गए मेला में करीब 12 लाख पर्यटक आए थे और कारीगरों ने 1,200 स्टॉल लगाई गई थी, इस बार और अधिक पर्यटक आने की उम्मीद है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: