Followers

शहीद की यादें: चॉपर क्रैश के बाद सैनिकों से बोले ऋषभ शर्मा, पहले साथी को बचाओ, ये मुझसे छोटा है

Martyr Rishubh Sharma Lieutenant Colonel Gharora Gaon Faridabad some memory.

martyr-rishubh-sharma-lieutenant-colonel-faridabad-gharora-gaon

फरीदाबाद 27 जनवरी: फरीदाबाद के गाँव घरौड़ा के शहीद लेफ्टिनेंट कर्नल ऋषभ शर्मा पिछले साल 25 जनवरी को एक हेलीकॉप्टर क्रैश में वीरगति को प्राप्त हो गए थे, ऋषभ शर्मा को सम्मान देते हुए हरियाणा सरकार ने गाँव घरौड़ा में बने सरकारी स्कूल को उनके नाम पर कर दिया है, 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर स्कूल का नाम बदलकर 'शहीद लेफ्टिनेंट कर्नल ऋषभ शर्मा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घरौड़ा' कर दिया गया। 

gharora-gaon-sarkari-school

शहीद ऋषभ शर्मा की पत्नी वीर नारी राधा शर्मा, समस्त परिजनों एवं गांव वालों ने हरियाणा सरकार के इस कदम की स्वागत किया है। ऋषभ शर्मा की शहादत के बाद हरियाणा सरकार ने स्कूल का नाम उनके नाम करने का वादा किया था और गणतंत्र दिवस पर सरकार ने वादा पूरा किया है।

शहीद लेफ्टिनेंट कर्नल ऋषभ शर्मा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घरौड़ा में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया गया, वीर नारी राधा शर्मा ने स्कूल में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और अपने शहीद समस्तजनों ने शहीद ऋषभ शर्मा को श्रद्धांजली दी, इस दौरान गाँव के लोग, स्कूल की प्रिंसिपल एवं समस्त शिक्षकों के अलावा स्कूल के कुछ विद्यार्थी भी मौजूद थे।

gharora-village-sarkari-schook-rishubh-sharma

वीर नारी राधा शर्मा ने बताया कि 'लेफ्टिनेंट कर्नल ऋषभ शर्मा ने छोटी से उम्र में जो छाप छोड़ी, वो आम मनुष्य नहीं कर सकता, वो एक सैनिक ही कर सकता है। एक आबादी के क्षेत्र को बचाते हुए उन्होनें अपने प्राण न्योच्छावर कर दिए. चाहते तो लैंडिंग कराकर वो बच सकते थे, लेकिन आखिरी वक्त तक उन्होंने गाँव वालों के बारें में सोंचा। ये सिर्फ एक सैनिक या संत ही कर सकता है।

shaheed-leutinent-colonel-rishubh-sharma-school-gharora-faridabad

आपको बता दें कि पिछले साल 25 जनवरी को लेफ्टिनेंट कर्नल ऋषभ शर्मा हेलीकॉप्टर हादसे में वीरगति को प्राप्त हुए थे, हेलिकॉप्टर ने पठानकोट से उड़ान भरी थी, तकनीकी खराबी के चलते हेलीकॉप्टर बिजली के तार से टकरा गया, चॉपर में मौजूद पायलट लेफ्टिनेंट कर्नल ऋषभ शर्मा के पास इतना समय था कि वह चॉपर को लैंड कराकर अपनी जान बचाने के बारे में सोच सकते थे लेकिन उन्होंने सोचा कि यहाँ चॉपर लैंड कराने पर नीचे आबादी की जान को खतरा हो सकता है इसलिए उन्होंने कहीं और चॉपर लैंड कराने का प्रयास किया और इस कोशिश में गंभीर रूप से घायल हो गए।

helicopter-crash-accident-news

वीर नारी राधा शर्मा ने बताया कि अंतिम समय तक वह दूसरों की जान के बारे में सोचते रहे, उन्होंने सैनिकों से कहाँ कि पहले मेरे साथी को-पायलट को बचाओ क्योंकि वह मुझसे छोटा है। आज उनके साथी जीवित हैं और हम उनकी लम्बी उम्र की प्रार्थता करते हैं।

pilot-rishubh-sharma

शहीद ऋषभ शर्मा के जीजा अभिषेक बत्रा ने बताया कि दुःख की इस घडी में उनके परिवार को भारतीय सेना का पूर्ण सहयोग मिला। भारतीय सेना ने उनके परिवार का पूरा ध्यान रखा और हर तरह की मदद की। उनका परिवार इस दुःख को भुला तो नहीं सकता लेकिन भाई की शहादत पर पूरे परिवार को गर्व है। देखें वीडियो।

    

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: