Followers

फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को पहुँचाया अस्पताल

फरीदाबादः गुरूवार को फरीदाबाद ट्रैफिक थाना प्रभारी, निरीक्षक दर्पण कुमार ओल्ड फ्लाईओवर से गुजर रहे थे। उन्हें सड़क पर एक व्यक्ति, जो एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गया था, दिखाई दिया। तुरंत कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी ने अपनी गाड़ी रोकी और तत्परता के साथ अन्य पुलिसकर्मियों के सहयोग से घायल व्यक्ति को अपनी गाड़ी में लेकर बीके हॉस्पीटल पहुँचे। 

बीके हॉस्पीटल में तुरंत घायल व्यक्ति का उपचार शुरू हुआ। जब व्यक्ति बात चीत करने की स्थिति में आ गया। तब पुलिस ने सहानुभूतिपूर्वक उसके बारे में जानकारी जुटाने के लिए उससे बातचीत की। बातचीत में पता चला कि घायल व्यक्ति का नाम शमिउल्लाह मिद्दिया है जो स्थायी रूप से पश्चिम बंगाल का रहनेवाला है। 

फरीदाबाद में वह एनआईटी स्थित जवाहर कॉलोनी में रहता है। किसी काम से वह दिल्ली की ओर जा रहा था कि उसने अपने बाइक का नियंत्रण खो दिया और बाइक सहित दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पुलिस ने तुरंत उनके स्वजनों से संपर्क कर बीके हॉस्पीटल बुलाया। उनके स्वजनों को अस्पताल पहुँचने तक पुलिस टीम घायल व्यक्ति के साथ रहकर सुविधा उपलब्ध कराती रही। परिजनों ने पुलिस का हृदय से धन्यावाद दिया। 

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: