Followers

विक्टोरा ऑटो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी IMT फरीदाबाद में 30 युवाओं की स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग जारी

Skill-development-training-of-youth-in-Victora Auto-pvt-ltd-Company

भारत सरकार एवं हरियाणा सरकार के स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम से प्रभावित होकर जेएसडव्लू फाउंडेशन ने  अपने सीएसआर दायित्व के अंतर्गत जिला फरीदाबाद में स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम का नया बैच विक्टोरा ऑटो प्राइवेट लिमिटेड, आईएम् टी फरीदाबाद के प्रांगण में शुरू किया।

इस प्रोग्राम के अंतर्गत फरीदाबाद, पलवल एवं बल्लभगढ़ के बेरोजगार युवकों को ऑटोमोटिव स्किल्स डेवलपमेंट कॉउंसिल (एएसडीसी) द्वारा मशीनिंग तकनीशियन का निशुल्क प्रक्षिक्षण दिया जाएगा I इस नवीनतम एवं अनूठे प्रक्षिक्षण के तहत विक्टोरा ऑटो लाभार्थियों को न सिर्फ नौकरी का अवसर प्रदान कर रहा है अपितु विक्टोरा ऑटो उनको पहले दिन से ही वेतन भी दे रहा है I

यह पूरा प्रक्षिक्षण एएसडीसी की सहयोगी एजेंसी मिनर्वा स्किल्स के द्वारा किया जा रहा है I इस प्रक्षिक्षण प्रोग्राम के अभिविन्यास दिवस के अवसर पर विक्टोरा ऑटो के मानव संसाधन प्रमुख श्री अजय सोमवंशी ने इस कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी सभी लाभार्थियों को दी I इस अवसर पर गूगल मीट के द्वारा जेएसडव्लू-एम् आई के संयुक्त प्रबंध निदेशक, श्री राकेश चौहान एवं एएसडीसी के सीईओ, अरिंदम लहरी ने युवाओं को सम्बोधित कर प्रक्षिशण के महत्त्व को परिभाषित किया I अभिविन्यास दिवस पर सभी प्रक्षिक्षणार्थियों को प्रक्षिक्षण किट एवं यूनिफार्म का वितरण भी किया गया.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: