Followers

फरीदाबाद में और सख्ती करवाना चाहते हैं अरविन्द केजरीवाल

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए फरीदाबाद में अभी मिनी लॉकडाउन लगा हुआ है, लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल फरीदाबाद में और सख्ती करवाना चाहते हैं, केजरीवाल ने कहा, सिर्फ दिल्ली में पाबन्दी लगाने से कोरोना का प्रसार नहीं रुकेगा, कोरोना की चैन को तोड़ने के लिए दिल्ली,  नोएडा और फरीदाबाद सहित पूरे एनसीआर में कड़ी पाबन्दी लगनी चाहिए। 

आपको बता दें कि फरीदाबाद में इस समय मिनी लॉकडाउन चल रहा है, बाजारें शाम 6 बजे बंद करने का आदेश है, इसके अलावा रात्रि 11 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू है. वहीँ दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू चल रहा है, केजरीवाल चाहते हैं कि फरीदाबाद और नोएडा समेत पूरे एनसीआर में कड़ी पाबन्दी लगाई जाय.

फरीदाबाद में सभी एंटरटेनमेंट पार्क और बिजऩेस टू बिजऩेस प्रदर्शनी पर प्रतिबंध रहेगा। इमरजेंसी और आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी सरकारी तथा प्राइवेट संस्थानों के कार्यालयों में 50 प्रतिशत स्टाफ के साथ काम करने की सलाह दी गई है। नई गाइडलाइन के अनुसार मार्केट शाम 6 बजे तक खुली रहेगी। बार और रेस्टोरेंट 50 प्रतिशत सीटिंग क्षमता के साथ ही संचालित होंगे।

डीसी ने बताया कि कोविड के प्रकोप के चलते आगामी 26  जनवरी तक सभी राजकीय व प्राइवेट स्कूल, कोलेज, पॉलीटैक्निक, आईटीआई, कोचिंग इंस्टिट्यूट, लाईब्रेरी तथा ट्रेनिंग इन्स्टिटूट और आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। दाह संस्कार और विवाह समारोह में क्रमश 50 और 100 लोगों से ज़्यादा भाग नहीं ले सकते हैं, उन्हें भी कोविड अनुकूल व्यवहार तथा सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करना होगा।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: