फरीदाबाद में दिन-प्रतिदिन क्राइम का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है, मामूली सी बातों पर भी गोली मार दी जा रही है, ऐसा लग रहा है कि दबंगों के अंदर पुलिस-प्रशासन का कोई भय नहीं है, ताजा मामला संजय कॉलोनी सेक्टर-23 से आया है, जहाँ बीती रात दबंगों ने एक दुकानदार के मुंह में गोली मार दी और फरार हो गए, घायल अवस्था में पीड़ित श्याम सिंह चौहान को फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल ( Fortis Escorts Hospital ) में एडमिट कराया गया है. यह घटना शनिवार रात लगभग 11 बजे की है.
पीड़ित श्याम सिंह चौहान के बेटे ने फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल के बाहर फरीदाबाद न्यूज़ से बात करते हुए पूरी घटना की जानकारी दी, उन्होंने कहा कि 'उनके पिता सेक्टर-23 में परचून की दुकान चलाते हैं, बीती रात लगभग 11 बजे बाइक सवार युवक सिगरेट लेने आये, उन्होंने सिगरेट दी, उसके बाद युवकों ने दूध माँगा, उन्होंने दूध देने से मना कर दिया तो युवक ने गन निकाली और पिता ( श्याम सिंह चौहान ) के मुंह में गोली मार दी, उन्होंने कहा कि गोली लगने से उनका जबड़ा फट गया है. पीड़ित के बेटे ने फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं.
फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल के बाहर पीड़ित के परिजन |
उन्होंने कहा, आनन्-फानन में हम अपने पिता को घायल अवस्था में रात लगभग पौने 12 बजे फोर्टिस हॉस्पिटल में लाये, पहले तो यहाँ एडमिट करने में आना-कानी हो रही थी, उसके बाद डॉक्टरों ने कहा कि 'पैसे दो तभी मरीज को हाथ लगायेंगें। हमनें किसी तरह पैसे अरेंज करके 50 हजार रूपये दिए, पैसे लेने के बाद डाक्टरों ने कहा कि 'सुबह 6 बजे हमारे सर्जन आएंगे तब ईलाज शुरू होगा।
पीड़ित के बेटे ने बताया कि 'रात पौने 12 बजे हॉस्पिटल में लाये ईलाज के पिता को लाये, दिन के 12 बज गए हैं, लेकिन अभी तक डॉक्टरों ने ईलाज शुरू नहीं किया है, पैसा भी दे दिया है, फिर भी ईलाज नहीं हो रहा है. नीचे देखिये, वीडियो।
Post A Comment:
0 comments: