Followers

अवैध नशा बेचकर बेहिसाब पैसा और संपत्ति खड़ी करने वालों के लिए बुरी खबर

Faridabad Police Commisioner Vikas Kumar Arora says, Police will seize property and money earned by Drug Taskari

faridabad-police-commissioner-vikas-kumar-arora-news

फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने नशा तस्करी करने वालो पर कार्रवाई के लिए सभी थाना प्रबन्धक और चौकी प्रभारियों को नशीले पदार्थ बेचकर अवैध रुप से अर्जित की गई संपत्ति की जानकारी इकट्ठा करने के आदेश दिए थे। 

पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि फरीदाबाद पुलिस नशा तस्करी करके अवैध रुप में अर्जित की गई संपत्ति की कुर्की कर नशा तस्करों से लड़ने की रणनीति बना रही है। अदालत के द्वारा नशा तस्करी में पीओ घोषित किए गए अपराधी तथा जो दस साल या उससे अधिक की अवधि के लिए कारावास के साथ इस अधिनियम के तहत दंडनीय अपराध का दोषी पाया गया है।  पुलिस ने ऐशे नशा तस्करी के माध्यम से अवैध संपत्ति अर्जित करने वाले दर्जनों आरोपियों की सूची तैयार कर ली है और जल्द ही कानूनी प्रक्रिया के अंतर्गत इनकी अवैध कमाई से अर्जित संपत्ति जब्त की जाएगी। 

फरीदाबाद पुलिस ने वर्ष 2021 में अवैध नशा तस्करी के 240 मुकदमें दर्ज कर 265 आरोपियो को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। 

जिनमें  गांजा के 199 मुकदमों 

580 किलोग्राम गांजा, 

इंजेक्शन एवं नशीली टेबलेट तस्करी के 36 मुकदमें में 2225 इंजेक्शन, 580 टेबलेट

अफीम और स्मैक के 5 मुकदमों में अफीम 500 ग्राम व स्मैक 188 ग्राम बरामद की है

पुलिस प्रवक्ता ने आगे बताया कि वर्ष 2021 में पूर्व के वर्षों में दर्ज 339 मुकदमों में बरामद 753 किलोग्राम गांजा, 

114 किलोग्राम भांग, 

4 ग्राम ब्राउन सुगर, 

4 किलोग्राम सुलफा, 

165 ग्राम स्मैक, 

220 ग्राम हैरोइन, 

7.5 किलोग्राम चरस, 

4599 नशे की टेबलट, 

70336 नशे के केप्सूल, 

3640 नशे के इंजेक्शन, 

499 ग्राम भूक्की, 

1438 बोतल नशे का सिरप, 400 ग्राम पॉपी स्ट्रा

43 नशा किट को राज्य के पुलिस महानिदेशक के आदेश पर फरीदाबाद पुलिस आयुक्त श्री विकास अरोड़ा ने खुद अपनी मौजूदगी मे विडियो रिकॉर्डिंग करवा कर डीसीपी एवं प्रतिष्ठित व्यक्तियों की उपस्थिति में कानूनी प्रक्रिया का अनुपालन करते हुए नष्ट किया गया है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: