Followers

कल शाम 6 बजे से बाजार बंद होने की ख़बरों को फरीदाबाद पुलिस ने बताया अफवाह


इस समय देश में कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रॉन कहर बरपाने लगा है, जिसे देखते हुए राज्यों ने एक बार फिर से पाबंदियां लगानी शुरू कर दी हैं, इसी बीच सोशल मीडिया पर एक फर्जी मैसेज सर्कुलेट हो रहा है कि 'कोरोना के कारण हरियाणा में कल शाम 6 बजे से बाजार बंद होने के आदेश हैं, ये मैसेज सोशल मीडिया पर इतनी तेजी से वायरल हुआ कि लगभग सबके मोबाइल पर पहुँच गया, लोगों में पैनिक फ़ैल गया, सब एक दूसरे से कन्फर्म करने लगे कि क्या सच में ऐसा कोई आदेश है या ये फर्जी मैसेज वायरल हो रहा है.

अब फरीदाबाद पुलिस ने कन्फर्म कर दिया है कि सोशल मीडिया पर जो मैसेज वायरल हो रहा है, 'हरियाणा में कल शाम 6 बजे से बाजार बंद हो जाएगी', ये पूरी तरह फर्जी/निराधार है, बाजारें पहले की तरह खुली रहेंगी।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने कहा, कोविड-19 को देखते हुए  6:00 बजे से बाजार बंद रहेंगे इस तरह के मैसेज व्हाट्सएप पर सर्कुलेट हो रहे हैं, यह अफवाह है, कृपया अफवाह ना फैलाएं, अभी तक हरियाणा सरकार या जिला प्रशासन द्वारा बाजार बंद के कोई आदेश नहीं दिए गए हैं। गृहमंत्री अनिल विज ने कहा, बाजार बंद करने संबंधी कोई आदेश नहीं दिया गया है।


सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: