Followers

गिरफ्तार हो सकती हैं सपना चौधरी, अदालत ने जारी किया अरेस्ट वारंट


हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की मुश्किलें बढ़ गई हैं, लखनऊ कोर्ट ने सपना चौधरी के खिलाफ गिरफ़्तारी वारंट जारी किया है, वारंट जारी होने के बाद सपना पर गिरफ़्तारी की तलवार लटक गई है, सपना चौधरी पर डांस कार्यक्रम रद्द करने और टिकट के पैसे वापस न करने का आरोप है, अब इस मामलें में कोर्ट में अगली सुनवाई 22 नवंबर को होगी। एडिशनल चीफ ज्यूडिसियल मजिस्ट्रेट शांतनु त्यागी ने सपना चौधरी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर पुलिस को अगली सुनवाई में उन्हें कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है..

कोर्ट को सपना चौधरी के खिलाफ आरोप तय करने हैं, इसलिए उनका कोर्ट में हाजिर होना बेहद जरूरी है. इस मामले में उनके खिलाफ एफआईआर लिखे जाने के बाद सपना चौधरी ने शिकायत खारिज करने के लिए आवेदन किया था, जिसे बाद में खारिज कर दिया गया.

सपना चौधरी के खिलाफ ये एफआईआर साल 2018 में 14 अक्टूबर को लखनऊ के आशियाना थाने में लिखी गई थी. आरोप था कि 13 अक्टूबर को लखनऊ के स्मृति उपवन में दोपहर 3 बजे से रात 10 बजे तक शो का आयोजन किया गया था. लेकिन सपना नहीं पहुँची, सपना चौधरी के अलावा कार्यक्रम के आयोजक जुनैद अहमद, नवीन शर्मा, इवाद अली, अमित पांडे और रत्नाकर उपाध्याय के नाम भी एफआईआर में शामिल किये गए थे.

दर्शकों ने 300-300 रुपये देकर सपना चौधरी का डांस देखने के लिए टिकट खरीदा था. सपना चौधरी के इस शो को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे लेकिन जब सपना चौधरी रात 10 बजे तक नहीं आईं तो दर्शकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। टिकट धारकों के पैसे भी वापस नहीं किये गए. कोर्ट ने 4 सितंबर 2021 को इस मामलें में सपना चौधरी की डिस्चार्ज अर्जी खारिज कर दी, अब अदालत सपना चौधरी समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करेगी।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Haryana

Post A Comment:

0 comments: