Followers

कृष्णा क्रिकेट एकेडमी में खेले गए 20-20 मैच में 'कृष्णा नर्सिंग' होम ने 'MCF-11' को हराया


फरीदाबाद सेक्टर 73 में स्थित कृष्णा क्रिकेट एकेडमी में खेले गए ट्वेंटी-20 मैच में कृष्णा नर्सिंग होम की टीम ने फरीदाबाद नगर निगम की MCF-11 टीम को एक रोमांचक मैच में हरा दिया, शुरुआत में एमसीएफ कमिश्नर यशपाल यादव और अशोक ने अच्छी बैटिंग करते हुए टीम को अच्छी पोजीशन में ला खड़ा किया था लेकिन अंत में सभी बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होते गए और कृष्णा नर्सिंग होम ने यह मैच 10 रनों से जीत लिया. इस मैच के मैंन ऑफ़ द मैच 'कृष्णा नर्सिंग होम' के स्पिनर हरिशंकर कौशिक रहे, जिन्होनें घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए। इस मैच के अंपायर दीपक और विजेंदर थे.

टॉस जीतकर कृष्णा नर्सिंग होम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, कृष्णा नर्सिंग होम को शुरुवात में ही बड़ा झटका लग गया, सलामी बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा बिना खाता खोले रन ऑउट हो गए, इसके बाद MCF11 के गेंदबाज हावी हो गए और नर्सिंग होम की टीम के विकेटों के गिरने का सिलसिला अनवरत जारी रहा, MCF11 की घातक गेंदबाजी के सामने कृष्णा नर्सिंग होम की टीम पूरे बीस ओवर भी नहीं खेल पाई, 17.4 ओवर में 97 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.

कृष्णा नर्सिंग होम की तरफ से देवेंदर और पवन ने 20-20 रन बनाये, वहीँ MCF11 की ओर से मानवेन्दर सिंह, रामजी लाल और दीपक यादव ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट चटकाए। 


निर्धारित 20 ओवरों में 98 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी MCF11 की शुरुवात शानदार रही, टीम की ओर से ओपनर कप्तान यशपाल यादव ( नगर-निगम कमिश्नर ) और अशोक ने पहले विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी की, एक समय ऐसा लग रहा था कि MCF11 आसानी से इस मैच को जीत जाएगी। लेकिन छठे ओवर में MCF11 को अशोक के रूप में पहला झटका लग गया, अशोक 19 गेंदों में 5 चौके की मदद से 23 रन बनाकर ऑउट हो गए.

अशोक के ऑउट होने के बाद कप्तान यशपाल यादव भी 16 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 17 रन बनाकर ऑउट हो गए, सलामी जोड़ी टूटने के बाद MCF11 टीम में विकेटों का पतझड़ लग गया और पूरी टीम 15 ओवर में 88 रन पर ऑलऑउट हो गई. और 'कृष्णा नर्सिंग होम' ने 10 रनों ने यह मैच जीत लिया।

कृष्णा नर्सिंग होम की ओर से हरिशंकर कौशिक ने अपने कोटे के 4 ओवरों में एक ओवर मेडन फेंकते हुए 17 रन देकर चार विकेट चटकाए, इस शानदार प्रदर्शन के लिए इन्हे मैन ऑफ द मैच चुना गया, पवन ने भी 4 ओवरों में 18 रन देकर 4 विकेट चटकाए।


सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Sports

Post A Comment:

0 comments: