Followers

सावधान रहें, अगर भूखे रह गए और NIT-1 बस अड्डे पर चल गए तो मिलेगा चार गुना महंगा घटिया खाना

faridabad-nit-1-apna-bhojnalaya-illegal-but-high-cost-food

फरीदाबाद: फरीदाबाद एनआईटी 1 बस अड्डे पर अपना भोजनालय नाम से एक अवैध ढाबा चलता है लेकिन यहां पर मजबूर लोंगों को महंगा खाना बेच कर लूट लिया जाता है.

वैसे तो फरीदाबाद में बहुत सारे ढाबा हैं लेकिन पुलिस प्रशासन उन्हें 10:00 बजे तक बंद करा देता है लेकिन यह ढाबा देर रात तक खुला रहता है और पुलिस प्रशासन इसके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करता उल्टा इसकी मदद के लिए पुलिस की गाड़ियां खड़ी रहती हैं.

कई लोग किसी कारणवश भूखे रह जाते हैं और भोजन की तलाश में जब NIT-1 बस अड्डा के अवैध अपना भोजनालय पहुंचते हैं तो उन्हें 4 गुना महंगा खाना बेचकर उन्हें लूट लिया जाता है और बेचारे भूखे लोगों को मजबूरीवश 4 गुना महंगा खाना खरीदना पड़ता है, कई लोगों को पता नहीं होता कि यहां पर 4 गुना महंगा खाना मिलता है इसलिए लोग गलती से वहां चले जाते हैं और उनका शिकार बन जाते हैं.

महंगाई का जमाना है इसलिए आप समय से अपने भोजन की व्यवस्था कर लें वरना एनआईटी 1 बस अड्डे पर गए तो आपको चार गुना महंगा खाना खरीदना पड़ेगा और आपको तगड़ी चपत लगेगी क्योंकि यहां पर 40 में एक रोटी और 200 रूप ये में एक प्लेट दाल दी जाती है जिसकी क्वालिटी बहुत घटिया होती है जली कटी रोटी के भी ₹40 वसूल लिए जाते हैं.

महंगे खानों के द्वारा अवैध वसूली के चक्कर में कई बार यहां पर मारपीट भी हो चुकी है और इसके खिलाफ लंबे समय से कार्रवाई की मांग की जा रही है लेकिन फरीदाबाद नगर निगम और पुलिस प्रशासन में इसकी सेटिंग होने की वजह से इसके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है और खुलेआम अवैध कारोबार जारी है.

गौर करने वाली बात यह है कि यह अवैध ढाबा बस अड्डे के सामने सरकारी जगह पर ग्रीन बेल्ट में बना हुआ है और बेहिसाब अवैध कमाई बिना सरकार को टैक्स दिए कर रहा है और भोजन का कोई बिल भी नहीं देता और ना ही सरकार को कोई कमाई का हिसाब किताब देता है.

कई बार यहां पर लोग दारु शराब पीकर हंगामा और लफड़ा भी करते हैं और यहां पर बीड़ी सिगरेट और अन्य नशे का सामान भी मिलता है, इसके बावजूद भी इसके खिलाफ अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: