Followers

फरीदाबाद में गरजे यूपी के CM योगी आदित्यनाथ, बोले- देशद्रोहियों और आतंकियों पर चलेगी गोली


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दोपहर फरीदाबाद पहुंचे। सीएम योगी फरीदाबाद में बल्लभगढ़ के पियाला गांव में नाथ सम्प्रदाय के बाबा शांतिनाथ मठ में मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में शामिल हुए, उन्होंने सांसद बालकनाथ व अन्य संतों के साथ मिलकर श्री श्री 1008 ब्रहमलीन पूर्व 18 के महंत श्री श्री महंत सोमनाथ महाराज की मूर्ति का अनावरण किया।

उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा, अब देशद्रोहियों और आतंकियों पर गोली, चलेगी। उन्होंने यूपी के पूर्व सीएम मुलायम/अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा, पहले की सरकारें रामभक्तों पर गोली चलाती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। सीएम योगी ने हरियाणा की धरती को धर्म की धरती करार दिया।

सीएम योगी ने कहा, पहले की सरकारें रामभक्तों पर गोलियां चलाती थी, जब भी ये जिन्नावादी ( अखिलेश यादव ) आएंगे रामभक्तों पर गोलियां चलाएंगे। बतातें चलें कि कल ही अखिलेश यादव ने मोहम्मद अली जिन्नाह को आजादी का नायक करार दिया था, योगी ने कहा, अब रामभक्तों पर गोलियां नहीं चलेंगी, अब देशद्रोहियों और आतंकियों पर गोली चलेगी। भारत विरोधी और भारत के निर्दोष नागरिकों पर हमला करने वालों पर गोली चलेगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में यूपी में कराए जा रहे विकास कार्यो का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि आज यूपी में साधु संत बिल्कुल सुरक्षित है। साथ ही कहा कि यूपी अपराधमुक्त है और अपराधी खुद से सरेंडर कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने विपक्षी पार्टियों पर भी जमकर निशाना साधा।

बल्लभगढ़ के पियाला गाँव में मंदिर प्रांगण में विधि-विधान व मंत्रोच्चारण के साथ मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कराई गई। आसपास के लोगों ने भी समारोह में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। लोगों को भंडारा लगाकर प्रसाद भी बांटा गया।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Ballabgarh

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: