फरीदाबाद में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं, शहर में एक और ह्त्या हो गई, पिछले 24 घंटों के अंदर फरीदाबाद में दो लोगों का मर्डर हो गया. पहले ऐसीनगर में मुश्ताक की गोली मारकर ह्त्या की गई उसके बाद जवाहर कॉलोनी में भगत सिंह नामक एक व्यक्ति की धारदार हथियारों से काटकर ह्त्या कर दी गई.
मिली जानकारी के मुताबिक़, एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के जवाहर कॉलोनी में बुधवार शाम कुछ लोगों ने धारदार हथियार से भगत सिंह की उसके घर के सामने ह्त्या कर दी, मृतक भगत सिंह की उम्र लगभग 42 साल थी और पेशे से प्रॉपर्टी डीलर थे, पीड़ित परिवार की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है, खबर है कि एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है. अन्य की तलाश जारी है.
भगत सिंह की बेरहमी से ह्त्या के बाद परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है, 42 वर्षीय मृतक भगत सिंह के एक पांच वर्षीय बेटा और लगभग सालभर की बेटी है, उनके परिजनों ने बताया कि भगत सिंह की ह्त्या करने वालों ने धमकी दी कि अगर किसी ने गवाही दी तो गोली मार देंगे।
मृतक भगत सिंह के परिजनों और आसपास के लोगों ने फरीदाबाद न्यूज़ से बात करते हुए बताया कि 'तीन-चार लोगों ने पहले रेकी की, जैसे ही भगत आया धारदार हथियारों से उसकी ह्त्या कर दी. देखें वीडियो।
Post A Comment:
0 comments: